{"_id":"68c5d8887294e7ebe70ddb41","slug":"one-lakh-cases-settled-in-national-lok-adalat-jpnagar-news-c-284-1-jpn1008-147675-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: राष्ट्रीय लोक अदालत में एक लाख मुकदमों का निस्तारण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: राष्ट्रीय लोक अदालत में एक लाख मुकदमों का निस्तारण
विज्ञापन

विज्ञापन
अमरोहा। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल सवा लाख मुकदमे निस्तारण के लिए प्रस्तुत किए गए। इनमें से एक लाख वादों का निस्तारण किया गया। जिला न्यायालय में कुल छह हजार वादों में फौजदारी के पांच हजार वादों का निस्तारण करते हुए 92 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला।
शनिवार को जिला जज विवेक ने दीप जलाकर राष्ट्रीय लोक अदालत की शुरुआत की। चेक बाउंस के पांच, विद्युत अधिनियम के पांच सौ वादों का निस्तारण किया। कुटुंब न्यायालय की ओर से वादों के निस्तारण के लिए गठित कमेटी द्वारा पारिवारिक मामलों के 68 वादों का निस्तारण करते हुए पौने दो करोड़ दिलाए गए। छह जोड़े साथ-साथ रहने को राजी हुए। स्थायी लोक अदालत की ओर से 11 वादों का निस्तारण करते हुए साढ़े चार लाख रुपये प्रतिकर के रूप में दिलाए। दीवानी के 58 वादों का निस्तारण किया गया। उपभोक्ता फोरम द्वारा प्री-लिटिगेशन के 11 मामलों का निस्तारण करते हुए 32 लाख रुपये दिलाए। वहीं, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एससी-एसटी संजय सिंह ने 2005 से लंबित एक वाद का निस्तारण किया। इस दौरान लोकेश राय, मधुलिका चौधरी, साकिर हसन, संजय चौधरी, हेमलता त्यागी, नसीमा खानम, अरविंद शुक्ला, ईश्वर सिंह, नाजनीन बानो, ज्योति, डाॅ. लकी आदि मौजूद रहे।
दुर्घटना के 48 वादों का निस्तारण
राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के अध्यक्ष लोकेश राय ने 48 वादों का निस्तारण समझौते के आधार पर कराया। पीड़ित पक्षाें को चार करोड़ रुपये दिलाए गए। अध्यक्ष ने बताया कि उनका लगातार प्रयास है कि दोनों पक्षों के मध्य समझौते के आधार पर अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण किया जा सके। इस दौरान अतुल किशोर सक्सेना, विवेक नारायन शर्मा, सतीश चंद्र अग्रवाल, राजीव सिंह, नितिन कुमार चौहान आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
-- -- -- -- -- -

Trending Videos
शनिवार को जिला जज विवेक ने दीप जलाकर राष्ट्रीय लोक अदालत की शुरुआत की। चेक बाउंस के पांच, विद्युत अधिनियम के पांच सौ वादों का निस्तारण किया। कुटुंब न्यायालय की ओर से वादों के निस्तारण के लिए गठित कमेटी द्वारा पारिवारिक मामलों के 68 वादों का निस्तारण करते हुए पौने दो करोड़ दिलाए गए। छह जोड़े साथ-साथ रहने को राजी हुए। स्थायी लोक अदालत की ओर से 11 वादों का निस्तारण करते हुए साढ़े चार लाख रुपये प्रतिकर के रूप में दिलाए। दीवानी के 58 वादों का निस्तारण किया गया। उपभोक्ता फोरम द्वारा प्री-लिटिगेशन के 11 मामलों का निस्तारण करते हुए 32 लाख रुपये दिलाए। वहीं, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एससी-एसटी संजय सिंह ने 2005 से लंबित एक वाद का निस्तारण किया। इस दौरान लोकेश राय, मधुलिका चौधरी, साकिर हसन, संजय चौधरी, हेमलता त्यागी, नसीमा खानम, अरविंद शुक्ला, ईश्वर सिंह, नाजनीन बानो, ज्योति, डाॅ. लकी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुर्घटना के 48 वादों का निस्तारण
राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के अध्यक्ष लोकेश राय ने 48 वादों का निस्तारण समझौते के आधार पर कराया। पीड़ित पक्षाें को चार करोड़ रुपये दिलाए गए। अध्यक्ष ने बताया कि उनका लगातार प्रयास है कि दोनों पक्षों के मध्य समझौते के आधार पर अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण किया जा सके। इस दौरान अतुल किशोर सक्सेना, विवेक नारायन शर्मा, सतीश चंद्र अग्रवाल, राजीव सिंह, नितिन कुमार चौहान आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।