{"_id":"6930a2af50750721950ae1a6","slug":"prashant-saini-and-nikita-won-the-sprint-race-jpnagar-news-c-284-1-jpn1002-152708-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: फर्राटा दौड़ में प्रशांत सैनी और निकिता ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: फर्राटा दौड़ में प्रशांत सैनी और निकिता ने मारी बाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Thu, 04 Dec 2025 02:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। समग्र शिक्षा माध्यमिक योजना के तहत अंतरराष्ट्रीय सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय समेकित खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
राजकीय बालिका इंटर काॅलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए। मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रतियोगिता में बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में श्रीमती सुखदेवी इण्टर काॅलेज के प्रशांत सैनी पहले, किसान इंटर काॅलेज बादशाहपुर शान मोहम्मद दूसरे और आईएम इंटर काॅलेज के अभिषेक तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में निकिता पहले, हिमांशी दूसरे और सोनम तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में श्रीमती सुखदेवी इण्टर काॅलेज के प्रशांत सैनी पहले, नेहरू मेमोरियल इंटर काॅलेज ढबारसी मनीश कुमार दूसरे और मोहम्मद फैजान तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में राजकीय हाईस्कूल खुंगावली की सोनम, आले अहमद कन्या इंटर काॅलेज हलीमा दूसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग की रस्सा-कस्सी टीम में नेहरू मेमोरियल इंटर काॅलेज ढबारसी के मोहम्मद फैजान पहले और एकेके इंटर काॅलेज के ओसामा ने दूसरा स्थान हासिल किया। बालक वर्ग की कुर्सी दौड़ में एकेके इंटर कॉलेज के ओसामा पहले और श्रीमती सुखदेवी इंटर कॉलेज के सागर ने दूसरा और बालिका वर्ग में आले अहमद कन्या इंटर काॅलेज की हलीमा पहले स्थान पर रही। बालक वर्ग की गोला फेंक आदर्श पहले, मनीष दूसरे और भोला तीसरे तथा बालिका वर्ग की अलीशा पहले और सोनम दूसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग के गीत में आदिल ने पहला स्थान हासिल किया और बालिका वर्ग की खुशबू पहले व सना खातून दूसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग के छू कर पहचानना शुभम पहले और बालिका वर्ग की सहरीन पहले व गजाला रहमान दूसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग के निबंध लेखन में मनीश कुमार ने पहला, आदिल ने दूसरा और मनीष ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग की वादन में खुशबू पहले, सोनम दूसरे और अलीशा तीसरे स्थान पर रही। बालिका वर्ग की नृत्य में सना खातून ने पहला स्थान हासिल किया। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी देशकांत त्यागी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शिखा शर्मा, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा मदनपाल सिंह, डॉ. जीपी सिंह, स्नेहलता, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।
-- --
Trending Videos
राजकीय बालिका इंटर काॅलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए। मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रतियोगिता में बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में श्रीमती सुखदेवी इण्टर काॅलेज के प्रशांत सैनी पहले, किसान इंटर काॅलेज बादशाहपुर शान मोहम्मद दूसरे और आईएम इंटर काॅलेज के अभिषेक तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में निकिता पहले, हिमांशी दूसरे और सोनम तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में श्रीमती सुखदेवी इण्टर काॅलेज के प्रशांत सैनी पहले, नेहरू मेमोरियल इंटर काॅलेज ढबारसी मनीश कुमार दूसरे और मोहम्मद फैजान तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में राजकीय हाईस्कूल खुंगावली की सोनम, आले अहमद कन्या इंटर काॅलेज हलीमा दूसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग की रस्सा-कस्सी टीम में नेहरू मेमोरियल इंटर काॅलेज ढबारसी के मोहम्मद फैजान पहले और एकेके इंटर काॅलेज के ओसामा ने दूसरा स्थान हासिल किया। बालक वर्ग की कुर्सी दौड़ में एकेके इंटर कॉलेज के ओसामा पहले और श्रीमती सुखदेवी इंटर कॉलेज के सागर ने दूसरा और बालिका वर्ग में आले अहमद कन्या इंटर काॅलेज की हलीमा पहले स्थान पर रही। बालक वर्ग की गोला फेंक आदर्श पहले, मनीष दूसरे और भोला तीसरे तथा बालिका वर्ग की अलीशा पहले और सोनम दूसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग के गीत में आदिल ने पहला स्थान हासिल किया और बालिका वर्ग की खुशबू पहले व सना खातून दूसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग के छू कर पहचानना शुभम पहले और बालिका वर्ग की सहरीन पहले व गजाला रहमान दूसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग के निबंध लेखन में मनीश कुमार ने पहला, आदिल ने दूसरा और मनीष ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग की वादन में खुशबू पहले, सोनम दूसरे और अलीशा तीसरे स्थान पर रही। बालिका वर्ग की नृत्य में सना खातून ने पहला स्थान हासिल किया। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी देशकांत त्यागी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शिखा शर्मा, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा मदनपाल सिंह, डॉ. जीपी सिंह, स्नेहलता, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन