{"_id":"68c48fa11288a1ab7a0fa7a4","slug":"search-for-the-dead-body-of-the-married-woman-is-being-done-by-motor-boat-jpnagar-news-c-284-1-smbd1016-147608-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: मोटर वोट से की जा रही विवाहिता के शव की तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: मोटर वोट से की जा रही विवाहिता के शव की तलाश
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Sat, 13 Sep 2025 02:54 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
हसनपुर। शादी के दस महीने बाद ससुराल वालों ने विवाहिता रीना (21) की हत्या कर शव को गंगा नदी में बहाने के मामले में पुलिस विवाहिता के शव की तलाश जारी है। पुलिस मोटर बोर्ड से और गोताखोरों की मदद से शुक्रवार को भी रेस्क्यू करती रही। हालांकि अभी तक शव नहीं मिला है।
आदमपुर थानाक्षेत्र के गांव कोकापुर निवासी रीना की शादी करीब दस माह पहले रहरा थाना क्षेत्र के गांव वंशीवाला मेहरपुर निवासी निगम के साथ हुई थी। रीना 20 अगस्त को अचानक गायब हो गई थी। उसकी खोजबीन की जा रही थी। पति ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी मृतका की मां कौशल्या की तहरीर पर पति निगम, सास, ससुर सुरेश, जेठ महकार और तहेरे भाई बिजेंद्र के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया था। आरोप लगाया था कि शव को गंगा में बहा दिया गया है। पुलिस ने पति निगम, महकार और बिजेंद्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था। तभी से विवाहिता की गंगा में तलाश की जा रही है।

Trending Videos
आदमपुर थानाक्षेत्र के गांव कोकापुर निवासी रीना की शादी करीब दस माह पहले रहरा थाना क्षेत्र के गांव वंशीवाला मेहरपुर निवासी निगम के साथ हुई थी। रीना 20 अगस्त को अचानक गायब हो गई थी। उसकी खोजबीन की जा रही थी। पति ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी मृतका की मां कौशल्या की तहरीर पर पति निगम, सास, ससुर सुरेश, जेठ महकार और तहेरे भाई बिजेंद्र के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया था। आरोप लगाया था कि शव को गंगा में बहा दिया गया है। पुलिस ने पति निगम, महकार और बिजेंद्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था। तभी से विवाहिता की गंगा में तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन