100 KM/H थी गाड़ी की रफ्तार: टायर फटते ही हाइवे पर तीन बार पलटी कार, खंभे से टकराई; दो की दर्दनाक मौत, Video
सीओ अभिषेक यादव ने बताया कि हादसे के समय कार की स्पीड करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ऊपर रही होगी। फिल्मी अंदाज में हुआ पूरा हादसा हाईवे पर दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
विस्तार
यूपी के अमरोहा स्थित नेशनल हाईवे पर सोमवार को भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार टायर फटते ही हवा में उछलकर पहले बिजली के खंभे से कराई और फिर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन पर जाकर पलट गई। कार ने लगातार तीन पलटी खाई और फिर सीधी हो गई। भीषण हादसे में क्षितिज अग्निहोत्री (35) और शिवांग सक्सेना (33) की मौत हो गई। हादसे में बाद हाईवे पर जाम की हालत बन गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। मौके पर पहुंचे परिजन पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों दोस्तों के शवों को घर ले गए।
मृतक क्षितिज अग्निहोत्री पीलीभीत जनपद के पूरनपुर थानाक्षेत्र के मोहल्ला गणेशगंज के रहने वाले संजीव अग्निहोत्री के बेटे थे। क्षितिज अग्निहोत्री के परिवार में पत्नी ज्योति के अलावा दो बच्चे हैं। क्षितिज अग्निहोत्री पूरनपुर ब्लॉक में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर थे। जबकि मृतक शिवांग सक्सेना पीलीभीत में पूरनपुर थानाक्षेत्र के मोहल्ला कायस्थान के रहने वाले अरविंद कुमार सक्सेना के बेटे थे। दो भाइयों में बड़े शिवांग सक्सेना पीलीभीत में चौपला चौक स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में मैनेजर के पद पर तैनात थे। सीओ सिटी अभिषेक यादव के मुताबिक शिवांग सक्सेना और क्षितिज अग्निहोत्री दोनों दोस्त थे और 23 जनवरी को दोनों वाघा बॉर्डर पर घूमने गए थे। इसके बाद सोमवार को बाघा बॉर्डर से दिल्ली होते हुए पीलीभीत घर लौट रहे थे।
दोपहर 12 बजे जैसे ही उनकी कार डिडौली कोतवाली क्षेत्र में हरियाना गांव के सामने पहुंची, तभी कार का टायर फट गया। अनियंत्रित होकर कार हवा में उछलती हुई हाईवे पर खड़े बिजली के खंभे से टकराई और डिवाइडर को तोड़ती हुई मुरादाबाद से दिल्ली लेन पर पलट गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई और हाईवे पर दोनों तरफ के वाहनों के पहिए थम गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार सवार शिवांग सक्सेना व क्षितिज अग्निहोत्री को बाहर निकाला। पुलिस ने तुरंत दोनों को जोया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे की जानकारी शिवांग सक्सेना और क्षितिज अग्निहोत्री के परिजनों को दी। इसके बाद दोनों के परिजन डिडौली कोतवाली पहुंच गए।
सीओ अभिषेक यादव ने बताया कि हादसे के समय कार की स्पीड करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ऊपर रही होगी। फिल्मी अंदाज में हुआ पूरा हादसा हाईवे पर दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि कार शिवांग सक्सेना की है और हादसे के समय वहीं चला रहे थे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
