UP: अमरोहा में सहकारी ग्राम विकास बैंक का सहायक गिरफ्तार, संभल में घूस लेते चाैकी प्रभारी और बिचाैलिए को पकड़ा
अमरोहा के हसनपुर में एंटी करप्शन की टीम ने किसान से तीन लाख का ऋण जारी करने के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उधर, संभल में एक चाैकी प्रभारी और बिचाैलिया भी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार हुए हैं।
विस्तार
एंटी करप्शन की टीम ने उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के सहायक को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एंटी करप्शन की टीम पिछले कई दिनों से बैंक के आसपास लगी हुई थी।
क्षेत्र के गांव मगरौली में किसान कमल सिंह का परिवार रहता है। कमल सिंह ने बताया कि उन्होंने हसनपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक से तीन लाख रुपये का ऋण स्वीकृत कराया था। इसमें से 1.5 लाख रुपये उनके खाते में पहले ही ट्रांसफर हो चुके थे।
शेष 1.5 लाख रुपये जारी करने के लिए बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा उनसे 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। किसान कमल सिंह ने रिश्वत देने में असमर्थता जताई, लेकिन लगातार दबाव बनाए जाने पर उन्होंने एंटी करप्शन टीम, मुरादाबाद को सूचना दी।
बृहस्पतिवार की सुबह करीब 11 बजे एंटी करप्शन टीम प्रभारी नवल मारवा के नेतृत्व में टीम बैंक के पास पहुंच गई। इस दौरान टीम ने बैंक के सहायक अनोज कुमार को किसान कमल सिंह से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को थाने ले जाया गया।
आरोपी बैंक कर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि एंटी करप्शन टीम ने सहकारी ग्राम विकास बैंक के कर्मी को बीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है।
चौकी प्रभारी गिरफ्तार, बिचौलिया भी पकड़ा गया
इससे पहले संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र की हरिबाबा बांध धाम पुलिस चौकी के प्रभारी राकेश सिंह को भी चार बजे एंटी करप्शन की टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। दरोगा को रिश्वत लेकर पहुंचे बिचौलिया गांव मोलनपुर डांडा निवासी इकबाल यादव को भी गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी दरोगा ने धोखाधड़ी के मुकदमे में नाम निकालने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत अमरोहा जिले के थाना आदमपुर अंतर्गत गांव दहेरी खादर निवासी सुखवीर से मांगी थी। इसमें तय हुआ था कि 20 हजार रुपये मंगलवार को दिए जाएंगे और 30 हजार रुपये तीन दिन बाद दिए जाने हैं। इसी क्रम में सुखवीर ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की और पूरी जानकारी दी।
सुखवीर कादावा है कि वह निर्दोष है और उसका नाम मुकदमे में गलत जोड़ा गया है और विवेचना भी सही नहीं की। शिकायतकर्ता सुखवीर ने बताया कि 23 जून को रजपुरा थाने में गवां निवासी सुकेश चंद्र पारिक ने फर्जी बैनामा कराने के मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें चार आरोपी बनाए गए थे।
सुखवीर ने बताया कि वह भी आरोपी बना दिया गया था, जबकि उसका कोई दोष नहीं था। विवेचना राकेश सिंह को मिली थी। विवेचना में भी नाम नहीं निकाला तो बिचौलिया इकबाल यादव के माध्यम से नाम निकालने की सिफारिश कराई थी। जिसमें दरोगा ने 50 हजार रुपये मांगे और नाम निकालने का भरोसा दिया था।
जब वह रुपये लेकर नाम निकालने का तैयार हो गया तो 10 दिन पहले एंटी करप्शन से शिकायत की। एंटी करप्शन के बताए तरीके से ही मंगलवार को 20 हजार रुपये बिचौलिया इकबाल यादव के माध्यम से पुलिस चौकी लेकर पहुंचे थे। दरोगा ने रुपये लिए तो उसी दौरान एंटी करप्शन टीम के सदस्य ने दरोगा को पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी नवल मारवा ने रजपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
1990 में पुलिस में भर्ती हुआ है दरोगा
चौकी प्रभारी राकेश सिंह मूलरूप से जिला हाथरस के थाना सिकंदराराय अंतर्गत गांव जूलापुर के हैं। फरवरी में रजपुरा थाने की हरिबाबा बांध धाम पुलिस चौकी के प्रभारी बनाए गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि व्यवहार तो दरोगा को सही था लेकिन बिना रुपये लिए काम नहीं करता था। जो लोग रुपये नहीं देते उसका काम नहीं करता था।वहीं, दूसरी ओर दरोगा गिरफ्तारी के बाद मायूस दिखाई दिया। थाने में खाना दिया गया तो उसने खाने से इनकार कर दिया।
जिस थाने में तैनाती, वहीं से जाना पड़ा जेल
दरोगा राकेश सिंह की तैनाती 9 महीने से रजपुरा थाने में थी। अब एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तारी के बाद रजपुरा थाने की हवालात में ही बंद कराया। रिपोर्ट दर्ज कराकर साथ ले गए। वही, दूसरी ओर रजपुरा थाना प्रभारी ने एंटी करप्शन द्वारा दरोगा को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों को दे दी है। जिससे विभागीय कार्रवाई की जा सके।
एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन की टीम ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है। दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। जो भी गलत कार्य में लिप्त पाया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी, संभल।