{"_id":"697a4d6fc42d43b6390138b1","slug":"america-yadav-became-marathon-champion-auraiya-news-c-211-1-aur1020-138644-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: अमेरिका यादव बने मैराथन चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: अमेरिका यादव बने मैराथन चैंपियन
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Wed, 28 Jan 2026 11:24 PM IST
विज्ञापन
फोटो-45-मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते सहार थानाध्यक्ष। संवाद
विज्ञापन
सहार। नन्ही पहल संस्था की ओर से पांच किलोमीटर की दौड़ (मैराथन) प्रतियोगिता कराई। इसमें अमेरिका यादव प्रथम रहे। वहीं भूतपूर्व सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन कर विजेताओं को पदक व शील्ड के साथ ही विशेष पुरस्कार भी दिया गया।
मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी औरैया अशोक कुमार सिंह ने कहा कि युवा इस तरह के आयोजन में भाग लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करें। मैराथन में 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें ग्राम कटैया निवासी अमेरिका यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें सहार थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक सहायल विनोद कुमार व थानाध्यक्ष बेला गंगादास गौतम के हाथों प्रमाण पत्र और विजेता शील्ड प्रदान की गई। विशेष उपहार के रूप में एक रेंजर साइकिल और गोल्ड मेडल दिया गया।
मैराथन में द्वितीय स्थान पर रहे अंश पाल टेबल कुर्सी सेट व तीसरे स्थान पर रहे अशोक कुमार को पंखा, शील्ड व मेडल प्रदान किया गया। इस मौके पर संध्या शर्मा, धनंजय द्विवेदी, शैली वर्मा, मोहित अग्निहोत्री, सुबोध दिवाकर, दीपा गौतम, शीलू यादव आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी औरैया अशोक कुमार सिंह ने कहा कि युवा इस तरह के आयोजन में भाग लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करें। मैराथन में 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें ग्राम कटैया निवासी अमेरिका यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें सहार थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक सहायल विनोद कुमार व थानाध्यक्ष बेला गंगादास गौतम के हाथों प्रमाण पत्र और विजेता शील्ड प्रदान की गई। विशेष उपहार के रूप में एक रेंजर साइकिल और गोल्ड मेडल दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैराथन में द्वितीय स्थान पर रहे अंश पाल टेबल कुर्सी सेट व तीसरे स्थान पर रहे अशोक कुमार को पंखा, शील्ड व मेडल प्रदान किया गया। इस मौके पर संध्या शर्मा, धनंजय द्विवेदी, शैली वर्मा, मोहित अग्निहोत्री, सुबोध दिवाकर, दीपा गौतम, शीलू यादव आदि मौजूद रहे।
