{"_id":"697b4fd6f1f39be32b093052","slug":"video-auraiya-youth-murdered-in-dispute-over-reckless-bike-riding-three-accused-arrested-2026-01-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"औरैया: बाइक लहराने के विवाद में युवक की हुई थी हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
औरैया: बाइक लहराने के विवाद में युवक की हुई थी हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
थाना दिबियापुर क्षेत्र के ककोर बंबा के पास 12 दिन पहले हुई युवक की हत्या का पुलिस ने बृहस्पतिवार को खुलाया कर दिया। महज बाइक साइड से निकालने को लेकर हुए विवाद में नशे में धुत तीन आरोपी खेत में युवक के सिर पर सरिया से वार कर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सरिया, दो तमंचे और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
एसपी अभिषेक भारती ने बताया कि 18 जनवरी की रात फफूंद थाना क्षेत्र के गांव तुलसीपुर निवासी अनुज उर्फ छोटू (21) का शव ककोर बंबा के पास एक खेत में लहूलुहान हालत में मिला था। मामले में पिता उपेंद्र बाबू की तहरीर पर हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
बृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गांव बूढ़ादाना पुलिया के पास घेराबंदी कर तीन संदिग्धों को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम गांव हरी का पुरवा निवासी पवनेश दोहरे, पीयूष उर्फ शिप्पी और जीतू दोहरे बताया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना की शाम वो गांव भियां स्थित भट्ठे पर शराब पी थी। इसके बाद तीन शराब के नशे में पैदल जा रहे थे। इसी दौरान अनुज वहां से तेजी से बाइक लहराते हुए निकला। इसी बात को लेकर उनके बीच गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई। बाइक छोड़कर अनुज खेत की तरफ भागा, लेकिन आरोपियों ने उसे घेर लिया और सिर पर सरिया से हमला कर मार डाला।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर झाड़ियों में छिपाकर रखी गई खून से सनी सरिया, दो तमंचे, चार कारतूस और एक बिना नंबर की बाइक बरामद की है। आरोपी पीयूष के खिलाफ पहले से ही चोरी और आर्म्स एक्ट में चार मामले दर्ज हैं। पूछताछ के बाद तीनों आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उन्हें इटावा जेल भेज दिया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।