सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Auraiya News ›   Crows pecked out the eyes of two sick cattle at Bandhamau cowshed.

Auraiya News: बांधमऊ गोशाला में कौओं ने नोच डालीं दो बीमार गोवंशों की आंखें

संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया Updated Tue, 30 Dec 2025 12:29 AM IST
विज्ञापन
Crows pecked out the eyes of two sick cattle at Bandhamau cowshed.
विज्ञापन
बेला। गोशालाओं में हो रही संवेदनहीनता का मामला एक बार फिर सामने आया है। सोमवार को बांधमऊ गोशाला में बीमार पड़े गोवंशों की आंखें कौओं ने नोच डालीं। आंखों से खून बहता देख भी केयर टेकर का दिल नहीं पसीजा। वह गोवंशों को इधर से उधर खींचता नजर आया।
Trending Videos

विकासखंड बिधूना की ग्राम पंचायत बांधमऊ में गोशाला संचालित है। परिसर में काफी पानी भरा हुआ था। यह पानी परिसर में ही लगे सबर्मिसबल से फैल रहा था। कुछ दिन पहले ही गोशाला में मिट्टी भी डाली गई है, लेकिन अभी यहां केवल मिट्टी के ढेर लगे हैं। गोवंश इधर-उधर घूम रहे थे वहीं नांदें खाली पड़ी थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

परिसर में ही दो बीमार गोवंश भी पड़े थे। अनदेखी के चलते एक गोवंश की आंख और कान काैओं ने नोच लिया। वहीं, दूसरे गोवंश की आंख नोच डाली। दोनाें गोवंशों की आंखों से खून बह रहा था। बीमारी के चलते दोनों गोवंश चलने-फिरने में असमर्थ हैं।
इस दौरान फोटो खिंचने पर मौजूद केयर टेकर दोनों गोवंशों को खींचकर पलटने लगा, ताकि उनकी आंख से बहता हुआ खून नजर न आए। उधर, सर्दी होने के बावजूद गोशाला में एक भी गोवंश पर न तो झूल डाली गई और न ही अलाव जल रहे थे।
बीडीओ रामदुलार ने बताया कि कुछ गोशालाओं का निरीक्षण किया गया था। बीमार गोवंशों को चिकित्सक देखने भी पहुंचे थे। जहां भी लापरवाही हुई है, उस पर कार्रवाई की जाएगी।


गोशालाओं के संचालन में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं। स्वयं जाकर गोशाला का निरीक्षण किया जाएगा। लापरवाही कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-संत कुमार, मुख्य विकास अधिकारी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed