सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Auraiya News ›   Overnight rain damaged mustard crops and flooded potato fields.

Auraiya News: रात भर बारिश से गिरी सरसों की फसल, आलू के खेत में घुसा पानी

संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया Updated Wed, 28 Jan 2026 11:29 PM IST
विज्ञापन
Overnight rain damaged mustard crops and flooded potato fields.
फोटो-38- खेत में गिरी पड़ी सरसों की फसल। संवाद
विज्ञापन
औरैया। जिले में मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक हुई बारिश ने मौसम का रुख बदल दिया है। धीरे-धीरे बढ़ता पारा एकाएक नीचे गिर गया है। इस बारिश ने आलू, सरसों, अरहर समेत सब्जी फसलों को झटका दे दिया है।
Trending Videos

स्थिति यह है कि सरसों की फसल गिर गई। वहीं आलू के खेत में पानी घुस गया। इन फसलों में नुकसान की आशंका है। पिछले तीन दिन से आसमान में छाए बादल मंगलवार रात बरसे। पूरी रात रुक-रुककर बारिश होती रही। वहीं जिले के कुछ स्थानों पर दिन में भी बारिश हुई। तेज हवा के साथ हुई इस बारिश ने फसलों को झकझोर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार रातभर में पांच मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं पांच डिग्री पारा गिरा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

किसानों के अनुसार आलू की फसल में पानी भर जाने से कंद में फंगस लगने का खतरा बढ़ गया है। सरसों की फसल में सबसे ज्यादा नुकसान देखा जा रहा है, फूल झर जाने से उत्पादन में गिरावट होगी। वहीं ज्यादातर किसानों की सरसों की फसल खेत में गिर गई है। कुछ ऐसा ही हाल अरहर का है। सब्जी की फसलों में यह बारिश आफत बनकर बरसी है। टमाटर, शिमला मिर्च में सड़न की आशंका बढ़ गई है। फूल झड़ जाने की वजह से उत्पादन में गिरावट आएगी।
ऐसे में अगले सप्ताह तक सब्जी के भाव उछाल मारेंगे। रात की तरह बुधवार दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। सर्द हवाएं चलती रहीं। कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी भी हुई। ऐसे में किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें देखने को मिली।
बुधवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जोकि एक दिन पहले 26 डिग्री रहा। हालांकि न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक डॉ. रामपलट ने बताया कि दो दिन और बादल छाए रहने के आसार है। छुटपुट बारिश हो सकती है। फसलों में पानी की निकासी के इंतजाम रखें। ताकि जलभराव से फसल को बचाया जा सके।
गेहूं की फसल को फायदा
एक तरफ जो बारिश आलू, सरसों, अरहर समेत अन्य फसलों के लिए मुसीबत बन गई है, वहीं गेहूं को इससे फायदा है। दरअसल अभी गेहूं में बाली नहीं आई है। ऐसे में गेहूं को सिंचाई की जरूरत भी थी। बारिश होने से सिंचाई की जरूरत भी पूरी हो गई है। वहीं तापमान में गिरावट भी गेहूं के लिए फायदेमंद है।

बोले किसान-बारिश आफत बन गई
आलू में फंगस का खतरा
आलू की अगेती फसल किसानों की आय में अहम मानी जाती है। जिले में आलू की फसल का रकबा सात हजार हेक्टेयर के करीब है। इन दिनों हो रही बारिश से आलू में फंगस का खतरा बढ़ गया है।
मोनू शाक्य, रामपुर

भाव पर होगा असर
झुलसा रोग से प्रभावित हुई आलू की फसल पर अब बारिश आफत बन गई है। उत्पादन गिरने की आशंका है। ऐसे में इसका असर आलू के भाव पर भी देखने को मिलेगा।
बीनू राठौर, पुरवा कमल सिंह

फोटो-38- खेत में गिरी पड़ी सरसों की फसल। संवाद

फोटो-38- खेत में गिरी पड़ी सरसों की फसल। संवाद

फोटो-38- खेत में गिरी पड़ी सरसों की फसल। संवाद

फोटो-38- खेत में गिरी पड़ी सरसों की फसल। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed