{"_id":"68caf9c94cf0c311d20cf9fb","slug":"rain-brings-smiles-to-farmers-faces-paddy-is-getting-a-lifeline-auraiya-news-c-211-1-aur1007-131693-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: बारिश से खिले किसानों के चेहरे, धान के लिए बरस रही संजीवनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: बारिश से खिले किसानों के चेहरे, धान के लिए बरस रही संजीवनी
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Wed, 17 Sep 2025 11:41 PM IST
विज्ञापन

फोटो-17एयूआरपी32- खेत में लहलहाती धान की फसल। संवाद
विज्ञापन
बिधूना। बीते तीन दिनों से दोपहर बाद लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र में मौसम में बदलाव देखने को मिला है। गर्मी और उमस से राहत मिलने के साथ ही किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। धान की फसल इस समय अपने बाढ़ पर खड़ी है, जिसके लिए खेतों में नमी होना बेहद जरूरी है। कृषि वैज्ञानिक के अनुसार बुधवार को बारिश औसतन 4.2 मिमी दर्ज की गई है, जो धान की फसल के लिए संजीवनी का काम कर रही है।
किसान रामवीर सिंह, सतेन्द्र सिंह, सुरज सिंह, धप्पी यादव, ब्रजभान सिंह, मुकेश सिंह का कहना है कि नमी के अभाव में धान की पैदावार प्रभावित हो सकती थी लेकिन बारिश से फसल को संजीवनी मिल गई है। सरसों की बुवाई भी अब जल्द शुरू होगी। तेज धूप और तपन के चलते जहां किसान बुवाई रोकने को मजबूर थे। वहीं, बारिश से खेतों में पर्याप्त नमी आ गई है।बारिश बाजारे की फसल को भी लाभ पहुंचा रही है। बारिश से अब कुछ दिनों बाद आलू, लहसुन व चना समेत फसलों की भी बुवाई तेजी से होगी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. रामपलट ने बताया कि बुधवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, बारिश के भी आसार दिख रहे हैं। धान की फसल के लिए ये बारिश काफी लाभदायक रहेगी। साथ ही साथ आगामी फसलों की बुआई के लिए ये बारिश खेत को पर्याप्त नमी पहुंचा रही है।

किसान रामवीर सिंह, सतेन्द्र सिंह, सुरज सिंह, धप्पी यादव, ब्रजभान सिंह, मुकेश सिंह का कहना है कि नमी के अभाव में धान की पैदावार प्रभावित हो सकती थी लेकिन बारिश से फसल को संजीवनी मिल गई है। सरसों की बुवाई भी अब जल्द शुरू होगी। तेज धूप और तपन के चलते जहां किसान बुवाई रोकने को मजबूर थे। वहीं, बारिश से खेतों में पर्याप्त नमी आ गई है।बारिश बाजारे की फसल को भी लाभ पहुंचा रही है। बारिश से अब कुछ दिनों बाद आलू, लहसुन व चना समेत फसलों की भी बुवाई तेजी से होगी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. रामपलट ने बताया कि बुधवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, बारिश के भी आसार दिख रहे हैं। धान की फसल के लिए ये बारिश काफी लाभदायक रहेगी। साथ ही साथ आगामी फसलों की बुआई के लिए ये बारिश खेत को पर्याप्त नमी पहुंचा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन