सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Auraiya News ›   The district was abolished out of revenge: Salil

बदले की भावना से खत्म किया गया था जिला : सलिल

संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया Updated Wed, 17 Sep 2025 11:42 PM IST
विज्ञापन
The district was abolished out of revenge: Salil
विज्ञापन
औरैया। जिले की स्थापना की 28वीं वर्षगांठ पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। बच्चों ने जिले के लिए संघर्ष करने वाले आंदोलनकारियों के जज्बे को सलाम करते नृत्य प्रस्तुत किए। इस मौके पर एक स्मारिका का विमोचन किया गया। इसमें जिले के गौरवशाली इतिहास को रेखांकित किया गया। एमएलसी सलिल विश्नोई ने कहा कि बदलने की भावना से 2004 में जिले को खत्म करने का षड़यंत्र किया गया था।
loader

शहर के गोपाल वाटिका में फूलगंज सामाजिक-सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलसी व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई ने किया। उन्होंने कहा कि औरैया का गौरवशाली इतिहास रहा है। 1997 में इसे जिला बनाया गया लेकिन राजनीतिक लोलुपता व बदले की भावना पर इसे खत्म करने का षड़यंत्र किया गया। औरैया की क्रांतिकारी धरती में जन्मे लोगों ने अपने संघर्ष के बलबूते इस षड़यंत्र को तार तार कर दिया। आज ये जिला विकास की ऊंचाईयों को छू रहा है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता, पूर्व मंत्री लाखन सिंह राजपूत, नीरजा गौतम, नगर पंचायत दिबियापुर अध्यक्ष राघव मिश्रा ने भी जिले के संघर्ष व उसके विकास को लेकर विचार सांझा किए। इस मौके पर एक विशेष स्मारिका का विमोचन हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसमें जिले के विकास, इतिहास और सांस्कृतिक योगदान की झलक रेखांकित की गई है। इसमें बताया गया कि औरैया जिला 28 वर्षों में तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है। यह जिला कानपुर मंडल का हिस्सा है और अपनी कृषि, पशुपालन व प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। स्थापना दिवस के आयोजन में न केवल जिले की एकता को मजबूत किया बल्कि भविष्य के लिए विकास के संकल्प को भी दोहराया। इस मौके पर समिति के हरगोविंद तिवारी, अमरनाथ विश्नोई,राजीव चड्ढा, रोहित अग्रवाल, प्रशांत अवस्थी, सपा जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम, बबलू वाजपेई, नीरज चौधरी, सक्षम सेंगर, आनंद गुप्ता, छुन्ना मिश्रा, अजय शुक्ला, राजमणि तिवारी, निर्मल पांडे, नरेंद्र त्रिपाठी, प्रेमनाथ विश्नोई, अविनाश अग्निहोत्री व राधेश्याम शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
-------------
भारत प्रेरणा मंच ने लगाई प्रदर्शनी
फोटो-17एयूआरपी34- प्रदर्शनी का अवलोकन करते एमएलसी सलिल विश्नोई। संवाद
औरैया। जिले के 28वें स्थापना दिवस के मौके पर भारत प्रेरणा मंच द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें जंगे आजादी से लेकर मराठा व मुगल शासकों के दौर के मिले अवशेष प्रदर्शित किए गए। गोपाल वाटिका में लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन एमएलसी सलिल विश्नोई ने किया। उन्होंने प्रदर्शनी में अंग्रेजों के समय तोप से छोड़े जाने वाले गोलों के अवशेष, बंदूकों में भरी जाने वाली गोलियों के कुछ अंश, मुगलकालीन सिक्कों व तमाम एतिहासिक चीजों का अवलोकन किया। इस दौरान एक पत्थर भी दिखाया गया। यह पत्थर करीब 6 किलो वजन का था जो एक टब में भरे पानी में तैर रहा था। यह पत्थर सैकड़ों साल पहले यमुना नदी में बहते हुए पाए जाने की बात कही जा रही है। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed