{"_id":"6976358ba398fb98310fe3fa","slug":"ayodhya-defenders-team-became-the-kabaddi-winner-ayodhya-news-c-97-1-ayo1044-141897-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: अयोध्या डिफेंडर टीम बनी कबड्डी विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: अयोध्या डिफेंडर टीम बनी कबड्डी विजेता
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Sun, 25 Jan 2026 08:53 PM IST
विज्ञापन
फोटो-28-जीत के लिए संघर्ष करते खिलाड़ी
विज्ञापन
मिल्कीपुर। सिद्धनाथ मंदिर महुलारा के खेल मैदान में रविवार को हरहर महादेव कबड्डी क्लब की ओर से एक दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। कबड्डी का शुभारंभ पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव व पूर्व प्रधान चंद्रिका प्रसाद यादव ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।
उद्घाटन मैच मिचकुरही व दबंग महुलारा टीम के बीच हुआ। लीग मैच मिचकुरही व कहुआ टीम, दबंग महुलारा व किंगकिलर महुलारा टीम, अयोध्या डिफेंडर व टड़िया ग्राउंड टीम, संघर्ष भारत व रामगंज टीम के बीच खेले गए। सेमीफाइनल मिचकुरही व दबंग महुलारा तथा अयोध्या डिफेंडर व संघर्ष भारत की टीमों के बीच हुआ। मिचकुरही व अयोध्या डिफेंडर की टीमों ने फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में अयोध्या डिफेंडर की टीम ने प्रतिद्वंद्वी मिचकुरही की टीम को 59-14 के अंतराल से पराजित कर ट्राॅफी अपने नाम की। समाज सेवी सचिन यादव ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान राम अवध यादव, अरुण यादव, अतुल कुमार, धर्मचंद यादव, सीताराम, राम सिंह, राम निहोर यादव, पृथ्वीराज यादव, सरवरे आलम, राम प्रगत, उदय राज व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Trending Videos
उद्घाटन मैच मिचकुरही व दबंग महुलारा टीम के बीच हुआ। लीग मैच मिचकुरही व कहुआ टीम, दबंग महुलारा व किंगकिलर महुलारा टीम, अयोध्या डिफेंडर व टड़िया ग्राउंड टीम, संघर्ष भारत व रामगंज टीम के बीच खेले गए। सेमीफाइनल मिचकुरही व दबंग महुलारा तथा अयोध्या डिफेंडर व संघर्ष भारत की टीमों के बीच हुआ। मिचकुरही व अयोध्या डिफेंडर की टीमों ने फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में अयोध्या डिफेंडर की टीम ने प्रतिद्वंद्वी मिचकुरही की टीम को 59-14 के अंतराल से पराजित कर ट्राॅफी अपने नाम की। समाज सेवी सचिन यादव ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान राम अवध यादव, अरुण यादव, अतुल कुमार, धर्मचंद यादव, सीताराम, राम सिंह, राम निहोर यादव, पृथ्वीराज यादव, सरवरे आलम, राम प्रगत, उदय राज व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
