{"_id":"691878c7463413d9fa02daaa","slug":"brajesh-pathak-said-bjp-govt-will-be-formed-with-huge-majority-in-up-and-west-bengal-too-on-lines-of-bihar-2025-11-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"अयोध्या पहुंचे ब्रजेश पाठक: बोले-बिहार की तर्ज पर यूपी व पश्चिम बंगाल में भी प्रचंड बहुमत से बनेगी भाजपा सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अयोध्या पहुंचे ब्रजेश पाठक: बोले-बिहार की तर्ज पर यूपी व पश्चिम बंगाल में भी प्रचंड बहुमत से बनेगी भाजपा सरकार
अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Sat, 15 Nov 2025 06:27 PM IST
सार
रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में हिस्सा लेने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने बिहार चुनाव के परिणाम पर विपक्ष को घेरा। कहा कि बिहार की तर्ज पर ही यूपी और पश्चिम बंगाल में भी प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बनेगी। आगे पढ़ें पूरा अपडेट...
विज्ञापन
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
रामनगरी अयोध्या में शनिवार को रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वी जयंती पखवाड़ा के मौके पर हुआ। इसमें शामिल होने के लिए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे।
Trending Videos
इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बन चुकी है। उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी। जो लोग विपक्ष की राजनीति करते हैं, खासकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस, ये बिहार को लेकर जो मन में लेकर बैठे थे, उस पर घड़ों पानी गिर गया। उनको पता चल गया है कि बिहार के लोग और उत्तर प्रदेश के लोग एक साथ और एक मन के हैं। वह जाति संप्रदाय और धर्म से ऊपर उठकर पीएम मोदी और एनडीए के साथ हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्रजेश पाठक ने कहा कि बिहार की जनता का मैं आभार प्रकट करता हूं। उत्तर प्रदेश में भी 2027 में 2017 वाला इतिहास दोहराया जाएगा। 2027 में 325 से अधिक सीट जीतकर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएंगे। अखिलेश यादव के आरोपों पर जवाब देते हुए पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों का गुंडई और अराजकता के अलावा कोई काम नहीं है।
उन्होंने कहा कि एक भी मतदाता ने बिहार में शिकायत नहीं दर्ज कराई है। एसआईआर के तहत सूची बनाकर चुनाव आयोग ने जो चुनाव कराया उसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी प्रचंड बहुमत की भाजपा की सरकार बनेगी।
अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण को लेकर ब्रजेश पाठक ने कहा कि रामलला का मंदिर बन चुका है और सबसे ऊंची पताका फहराने जा रही है। देश दुनिया में सब चाहते हैं कि अयोध्या सर्वोच्च शिखर पर रहे।
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने आधुनिक भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने उनको इतिहास में आने ही नहीं दिया। अब जब भाजपा सरकार आई है तो सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व को लेकर जन-जन तक भाजपा जा रही है।