{"_id":"692625d93a67f5cde0087ed3","slug":"cm-yogi-said-in-500-years-empires-changed-generations-changed-but-faith-remained-steadfast-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya: ध्वजारोहण में सीएम योगी ने कहा- 500 वर्षों में साम्राज्य बदले, पीढ़ियां बदलीं... लेकिन अडिग रही आस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya: ध्वजारोहण में सीएम योगी ने कहा- 500 वर्षों में साम्राज्य बदले, पीढ़ियां बदलीं... लेकिन अडिग रही आस्था
अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 26 Nov 2025 03:25 AM IST
सार
सीएम योगी ने कहा कि संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता है। सभी ने 11 वर्ष में बदलते भारत को देखा है। हम नए भारत का दर्शन कर रहे हैं, जहां विकास और विरासत का बेहतरीन समन्वय है। यह इसे नई ऊंचाई प्रदान कर रहा है।
विज्ञापन
रामलला का दर्शन करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 500 वर्षों में साम्राज्य बदले, पीढ़ियां बदलीं, लेकिन आस्था अडिग रही। आस्था न झुकी, न रुकी। जन-जन का विश्वास अटल था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे संगठन के हाथों में कमान आई, तो हर मुंह से एक ही उद्घोष निकलता था कि ‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। लाठी गोली खाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे।’ एक समय था, जब वैभवशाली अयोध्या संघर्ष व बदहाली की शिकार बन चुकी थी, लेकिन प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अयोध्या अब उत्सवों की वैश्विक राजधानी बन रही है।
Trending Videos
सीएम योगी ने कहा कि संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता है। सभी ने 11 वर्ष में बदलते भारत को देखा है। हम नए भारत का दर्शन कर रहे हैं, जहां विकास और विरासत का बेहतरीन समन्वय है। यह इसे नई ऊंचाई प्रदान कर रहा है। 80 करोड़ लोगों को राशन, 50 करोड़ लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा, हर जरूरतमंद को आवास व हर व्यक्ति बिना भेदभाव शासन की योजनाओं का लाभ पा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हर सनातन धर्मावलंबी के लिए आत्म व राष्ट्र गौरव का दिन
- सीएम ने कहा कि रामलला की पावन नगरी आस्था व आधुनिकता, आस्था व अर्थव्यवस्था के नए युग में प्रवेश कर चुकी है। यहां बेहतर कनेक्टिविटी है। धर्मपथ, रामपथ, भक्ति पथ, पंचकोसी और 14 कोसी के साथ 84 कोसी की परिक्रमा भक्तों को नया मार्ग और आस्था को नया सम्मान प्रदान कर रही है।
- महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कनेक्टिविटी की बेहतर सुविधा उपलब्ध करा रहा है। आज का दिन हर भारतवासी, सनातन धर्मावलंबी के लिए आत्म गौरव व राष्ट्र गौरव का दिन है। ध्वजारोहण समारोह में मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री व सरसंघचालक को रामलला की प्रतिमा व ध्वज का प्रतीक भेंट किया।