सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   Modi gave a message to the whole world from invincible Ayodhya

Ayodhya News: अजेय अयोध्या से पूरे विश्व को संदेश दे गए मोदी

संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या Updated Tue, 25 Nov 2025 11:19 PM IST
विज्ञापन
Modi gave a message to the whole world from invincible Ayodhya
22-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ध्वज व राममंदिर के विग्रह को सौंपते मुख्यमंत्री।-संवाद
विज्ञापन
अयोध्या। अयोध्या का अर्थ है जिसके साथ युद्ध करना संभव न हो या अजेय...यानी जिसे जीता न सके वह नगर मंगलवार को उस ऐतिहासिक सत्य का पुनः प्रमाण बना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पहुंचे और अपने आचरण, संदेश और आध्यात्मिक यात्रा के माध्यम से दुनिया को यह बताया कि अयोध्या केवल एक शहर नहीं, बल्कि अजेय संस्कृति, अमिट आस्था और सनातन आत्मबल का प्रतीक है।
Trending Videos

लंका विजय के बाद लक्ष्मण से बात करते हुए श्रीराम कहते हैं कि अपि स्वर्णमयी लङ्का न मे लक्ष्मण रोचते। जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी....अर्थात हे लक्ष्मण! यह लंका सोने से बनी है, फिर भी मुझे अच्छी नहीं लगती, क्योंकि माता और मातृभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर है। श्रीराम को अयोध्या सबसे अधिक प्रिय थी इसलिए लंका विजय कर जब अयोध्या लौटे थे तो सबसे पहले अयोध्या वासियों से मिले। पीएम मोदी की अयोध्या यात्रा ने उसी भाव को जीवंत किया। पीएम वैसे तो इससे पहले पांच बार अयोध्या आ चुके हैं, लेकिन यह यात्रा कुछ अलग थी। पीएम मोदी ने अपनी यात्रा की शुरुआत किसी औपचारिक मंच से नहीं, बल्कि अयोध्या वासियों के दर्शन से की। एक किलोमीटर के रोड शो के जरिये उन्होंने अयोध्या वासियों का अभिवादन किया। अयोध्या वासियों ने भी पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसके बाद प्रधानमंत्री राम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले सप्त मंडपम में दर्शन-पूजन किया। यह मात्र दर्शन नहीं था बल्कि एक गहरा प्रतीकात्मक संदेश था। सप्त मंडपम के सातों पात्र (गुरु वशिष्ठ, वाल्मीकि, विश्वामित्र, अगस्त्य, निषादराज, अहिल्या, शबरी) वे सात ध्रुव-तत्व हैं जिन पर भारतीय संस्कृति खड़ी है... गुरु, ज्ञान ,तप ,करुणा ,समरसता , स्त्री-शक्ति और निष्कपट भक्ति। पीएम मोदी ने इन सभी स्थलों पर पूजा कर यही संदेश दिया कि राम मंदिर केवल पत्थरों से बना स्मारक नहीं, यह उन मूल्यों की पुनर्प्रतिष्ठा है, जिनसे भारत अजेय बनता है।
अभिजीत मुहूर्त में ध्वजारोहण के मायने
ज्योतिषाचार्य पंडित प्रवीण शर्मा बताते हैं कि अभिजीत मुहूर्त में ध्वजारोहण केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह ब्रह्मांडीय शक्ति के आह्वान का विधान है। इस समय ध्वजा फहराना सनातन धर्म की शाश्वत विजय और लोक कल्याण का संकेत है। मंदिर के शिखर पर धर्मध्वजा फहराना सूर्य की ऊर्जा से जुड़ा है और अभिजीत मुहूर्त सूर्य के प्रभाव का सर्वाधिक उजास लिए होता है, जिससे धर्म और राष्ट्र बलवान होते हैं, यह मान्यता है। ज्योतिष की दृष्टि से इसे धर्म, शासन और संस्कृति के उत्कर्ष का योग भी माना गया है। राजा-महाराजा अपने विजय अभियान या देवालय के महत्वपूर्ण संस्कारों के लिए चुनते थे। पीएम मोदी भी देश के राजा ही हैं, इसलिए मंगलवार का दिन भारत की आध्यात्मिक शक्ति के पुनरुत्थान का संकेत बन गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed