{"_id":"69763499b22a4684b2066df5","slug":"sib-raids-17-establishments-recovers-rs-336-crore-ayodhya-news-c-97-1-ayo1005-141862-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: एसआईबी ने 17 प्रतिष्ठानों पर मारा छापा, जमा कराए 3.36 करोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: एसआईबी ने 17 प्रतिष्ठानों पर मारा छापा, जमा कराए 3.36 करोड़
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Sun, 25 Jan 2026 08:49 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या। स्टेट जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) ने दिसंबर 2025 में कर चोरी रोकने के लिए व्यापक अभियान चलाया। अलग-अलग टीमों ने अयोध्या जोन के 17 प्रतिष्ठानों पर छापा मारा और कर चोरी मिलने पर 3.36 करोड़ रुपये जमा कराए।
स्टेट जीएसटी के अयोध्या जोन में एसआईबी की तीन टीमें काम करती हैं। इन्हें दिसंबर में 3.55 करोड़ रुपये जमा कराने का लक्ष्य दिया गया था। इसके सापेक्ष संभाग-ए की टीम ने अयोध्या, अंबेडकर नगर और सुल्तानपुर के पांच प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। अनियमितताएं मिलने पर 1.02 करोड़ रुपये जमा कराए गए।
सबसे बेहतर प्रदर्शन संभाग-बी की टीम ने की। यहां 1.40 करोड़ रुपये जमा कराने का लक्ष्य दिया गया था। इसके सापेक्ष टीम ने अयोध्या आंशिक, बाराबंकी और अमेठी के छह प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर 2.23 करोड़ रुपये जमा कराए। वहीं, गोंडा संभाग की टीम ने देवीपाटन मंडल के सभी चार जिलों में छह व्यापारियों के यहां जांच की। कई तरह की विसंगतियां मिलने पर संबंधित कारोबारियों से 11 लाख रुपये जमा कराए हैं।
अपर आयुक्त ग्रेड-1 संतोष कुमार ने बताया कि कारोबारियों से अपील है कि समय पर कर जमा करके राष्ट्र की उन्नति और तरक्की में सहयोग करें। आगे भी टीमें कर चोरी रोकने के लिए अभियान चलाएंगी। कार्रवाई से बचने के लिए नियमानुसार क्रय-विक्रय करें।
Trending Videos
स्टेट जीएसटी के अयोध्या जोन में एसआईबी की तीन टीमें काम करती हैं। इन्हें दिसंबर में 3.55 करोड़ रुपये जमा कराने का लक्ष्य दिया गया था। इसके सापेक्ष संभाग-ए की टीम ने अयोध्या, अंबेडकर नगर और सुल्तानपुर के पांच प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। अनियमितताएं मिलने पर 1.02 करोड़ रुपये जमा कराए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे बेहतर प्रदर्शन संभाग-बी की टीम ने की। यहां 1.40 करोड़ रुपये जमा कराने का लक्ष्य दिया गया था। इसके सापेक्ष टीम ने अयोध्या आंशिक, बाराबंकी और अमेठी के छह प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर 2.23 करोड़ रुपये जमा कराए। वहीं, गोंडा संभाग की टीम ने देवीपाटन मंडल के सभी चार जिलों में छह व्यापारियों के यहां जांच की। कई तरह की विसंगतियां मिलने पर संबंधित कारोबारियों से 11 लाख रुपये जमा कराए हैं।
अपर आयुक्त ग्रेड-1 संतोष कुमार ने बताया कि कारोबारियों से अपील है कि समय पर कर जमा करके राष्ट्र की उन्नति और तरक्की में सहयोग करें। आगे भी टीमें कर चोरी रोकने के लिए अभियान चलाएंगी। कार्रवाई से बचने के लिए नियमानुसार क्रय-विक्रय करें।
