{"_id":"691df58538cc04d9d20ae955","slug":"the-doctor-accused-of-pulling-his-shoe-joined-the-district-hospital-ayodhya-news-c-97-1-ayo1005-138300-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: जूता तानने के आरोपी चिकित्सक ने जिला अस्पताल में दी ज्वाइनिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: जूता तानने के आरोपी चिकित्सक ने जिला अस्पताल में दी ज्वाइनिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Wed, 19 Nov 2025 10:21 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या। जिला अस्पताल के अधीक्षक पर जूता तानने के आरोपी डॉ. फुजैल अंसारी ने सीएमओ के आदेश को ठेंगा दिखा दिया। वह देवगांव अस्पताल में कार्यभार ग्रहण नहीं किए, बल्कि बुधवार को जिला अस्पताल में ज्वाइनिंग ले ली है। इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है।
जिला अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट डॉ. फुजैल अंसारी ने यहीं के अधीक्षक डॉ. अजय चौधरी से अभद्रता करते हुए उन पर जूता तान दिया था। यह घटना 19 अक्तूबर को प्रमुख अधीक्षक के कार्यालय में उनके सामने ही हुई थी। इसे अनुशासनहीनता मानते हुए प्रमुख अधीक्षक ने शासन को पत्र लिखा था। अधीक्षक ने भी आरोपी चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग की थी। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
समाचार पत्रों ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया तो सीएमओ ने मामले का संज्ञान लिया था। 30 अक्तूबर को उन्होंने मामले में जांच बैठाई और जांच पूरी होने तक डॉ. फुजैल को देवगांव अस्पताल से संबद्ध किया था। इसके बाद ही डॉ. फुजैल चिकित्सीय अवकाश पर चले गए और देवगांव अस्पताल में कार्यभार ग्रहण नहीं किए। इस बीच हास्यास्पद ढंग से वह बुधवार को जिला अस्पताल में आकर ज्वाइनिंग ली है।
प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि रिलीव ऑर्डर लेने से पहले ही डॉ. फुजैल चिकित्सीय अवकाश पर चले गए थे। अब वह अवकाश से आकर कार्यभार ग्रहण किए हैं। उच्चाधिकारियों से वार्ता करके अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सीएमओ डॉ. सुशील कुमार बानियान ने बताया कि अभी तक जांच आख्या उनके समक्ष नहीं आई है। किन परिस्थितियों में उन्होंने वहां ज्वाइन किया है, पता किया जाएगा।
Trending Videos
जिला अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट डॉ. फुजैल अंसारी ने यहीं के अधीक्षक डॉ. अजय चौधरी से अभद्रता करते हुए उन पर जूता तान दिया था। यह घटना 19 अक्तूबर को प्रमुख अधीक्षक के कार्यालय में उनके सामने ही हुई थी। इसे अनुशासनहीनता मानते हुए प्रमुख अधीक्षक ने शासन को पत्र लिखा था। अधीक्षक ने भी आरोपी चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग की थी। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
समाचार पत्रों ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया तो सीएमओ ने मामले का संज्ञान लिया था। 30 अक्तूबर को उन्होंने मामले में जांच बैठाई और जांच पूरी होने तक डॉ. फुजैल को देवगांव अस्पताल से संबद्ध किया था। इसके बाद ही डॉ. फुजैल चिकित्सीय अवकाश पर चले गए और देवगांव अस्पताल में कार्यभार ग्रहण नहीं किए। इस बीच हास्यास्पद ढंग से वह बुधवार को जिला अस्पताल में आकर ज्वाइनिंग ली है।
प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि रिलीव ऑर्डर लेने से पहले ही डॉ. फुजैल चिकित्सीय अवकाश पर चले गए थे। अब वह अवकाश से आकर कार्यभार ग्रहण किए हैं। उच्चाधिकारियों से वार्ता करके अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सीएमओ डॉ. सुशील कुमार बानियान ने बताया कि अभी तक जांच आख्या उनके समक्ष नहीं आई है। किन परिस्थितियों में उन्होंने वहां ज्वाइन किया है, पता किया जाएगा।