सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ayodhya News ›   The flag hoisting festival will begin today with the Kalash Yatra

Ayodhya News: कलश यात्रा के साथ आज से शुरू होगा ध्वजारोहण महोत्सव

संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या Updated Wed, 19 Nov 2025 09:46 PM IST
विज्ञापन
The flag hoisting festival will begin today with the Kalash Yatra
30-प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कारसेवकपुरम में लोगों को रुकने की जा रही व्यवस्
विज्ञापन
अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी आज से एक और भव्य, आध्यात्मिक और गौरवशाली उत्सव की साक्षी बनने जा रही है। कलश यात्रा के साथ बृहस्पतिवार से ध्वजारोहण महोत्सव का शंखनाद हो जाएगा। नगर में भजन-कीर्तन और मंत्रोच्चार की पावन ध्वनि से वातावरण गूंजने को तैयार है। ध्वजारोहण के अनुष्ठानों का शुभारंभ 21 को होगा। 25 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर के 191 फीट ऊंचे शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे। समारोह को लेकर अयोध्या को चमकाने का काम तेज कर दिया गया है।
Trending Videos

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सतत निगरानी और मार्गदर्शन में अयोध्या ध्वजारोहण समारोह के लिए पूरी तरह सज–धजकर तैयार हो रही है। ध्वजारोहण समारोह का शुभारंभ मार्गशीर्ष अमावस्या के पावन अवसर पर 20 नवंबर को कलश यात्रा से होगा, जबकि इसका समापन 25 नवंबर को विवाह पंचमी के शुभ मुहूर्त में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं श्रीराम मंदिर शिखर पर केसरिया धर्म ध्वज फहराएंगे। देशभर की निगाहें इस क्षण का साक्षी बनने के लिए अयोध्या पर टिकी हुई हैं। धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल में डूब चुकी अयोध्या को आकर्षक रोशनी, फूलों की सजावट और भव्य रंगोलियों से सजाया गया है। हर ओर भक्तों की भीड़ और जयकारों का माहौल है। सुबह-शाम राम धुन और मंत्रोच्चारण की गूंज से वातावरण और भी पावन हो उठा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और एकता का भव्य प्रतीक बनने जा रहा है। देशभर के प्रमुख संतों, विद्वानों, राजनेताओं, समाजसेवियों और हजारों श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है। अतिथियों के सम्मान में मंदिर परिसर में रेड कारपेट बिछाया जाएगा। चंपत राय के अनुसार 23 से 25 नवंबर तक विशेष कार्यक्रमों की शृंखला चलेगी। इसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, लोक नृत्य, भक्तिमय संगीतमय आयोजन, छह छोटे मंदिरों और सप्त मंदिरों की विशेष पूजा आदि कार्यक्रम होंगे।
कलश यात्रा में शामिल होंगी 551 से अधिक महिलाएं
20 नवंबर को होने वाली कलश यात्रा समारोह की आधिकारिक शुरुआत करेगी। पवित्र यात्रा में 551 महिलाएं भाग लेंगी, जो कलश लेकर मंदिर परिसर में परिक्रमा करेंगी। कलश यात्रा के आगे 151 वैदिक छात्र ध्वज लेकर चलेंगे। काशी के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ की ओर से तय किए गए शुभ मुहूर्त में आयोजित यह यात्रा पूरे माहौल को भक्तिमय बना देगी। अनुष्ठान के लिए आचार्यों का दल अयोध्या पहुंचने लगा है। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम के अनुसार, अयोध्या में सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए है,सीसीटीवी निगरानी, ड्रोन सर्विलांस, ट्रैफिक कंट्रोल और इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम तैनात हैं।

30-प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कारसेवकपुरम में लोगों को रुकने की जा रही व्यवस्

30-प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कारसेवकपुरम में लोगों को रुकने की जा रही व्यवस्

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed