{"_id":"696e5d1757fa3b67cc0f71ea","slug":"tn-seshan-mulayam-and-rajnath-have-been-the-chief-guests-ayodhya-news-c-13-1-lko1045-1566479-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: टीएन शेषन, मुलायम और राजनाथ रह चुके हैं मुख्य अतिथि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: टीएन शेषन, मुलायम और राजनाथ रह चुके हैं मुख्य अतिथि
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Mon, 19 Jan 2026 10:04 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या। साकेत महाविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पूर्व चुनाव आयुक्त टीएन शेषन, पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जैसी हस्तियां मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर चुकी हैं। इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आने की संभावना है।
लगभग 15 साल के बाद होने जा रहे दीक्षांत समारोह की तैयारियों की रूपरेखा तैयार करने के लिए प्राचार्य प्रो. दानपति तिवारी ने 21 जनवरी को केंद्रीय आयोजन समिति की बैठक बुलाई है। इस बैठक में केंद्रीय आयोजन समिति के समन्वयक प्रो. अनुराग मिश्र समेत सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। बैठक में सभी सदस्यों के दायित्व तय करते हुए समयबद्ध ढंग से उन्हें पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
दीक्षांत समारोह के मौके पर स्मारिका के विमोचन को लेकर अभी असमंजस की स्थिति है। इस बारे में अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है। जबकि दीक्षांत जैसे समारोह की यह एक प्रमुख कड़ी होती है। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में हर साल आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि और राज्यपाल की ओर से इसका विमोचन किया जाता रहा है। आयोजन से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया कि 21 जनवरी को होने वाली बैठक में इस बिंदु पर भी चर्चा की जाएगी।
दूसरी तरफ दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए महाविद्यालय परिसर में स्थित आचार्य नरेंद्र देव सभागार का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। इस पर 15 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। पिछले कई सालों से इस सभागार का किसी भी आयोजन के लिए उपयोग नहीं किया जा सका है। इस सभागार की छत टूटी हुई है। ज्यादातर कुर्सियां भी क्षतिग्रस्त हैं। इस सभागार में एक हजार लोग बैठ सकते हैं। जीर्णोद्धार के बाद इसे दीक्षांत समारोह के लिए सजाया-संवारा जाएगा।
Trending Videos
लगभग 15 साल के बाद होने जा रहे दीक्षांत समारोह की तैयारियों की रूपरेखा तैयार करने के लिए प्राचार्य प्रो. दानपति तिवारी ने 21 जनवरी को केंद्रीय आयोजन समिति की बैठक बुलाई है। इस बैठक में केंद्रीय आयोजन समिति के समन्वयक प्रो. अनुराग मिश्र समेत सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। बैठक में सभी सदस्यों के दायित्व तय करते हुए समयबद्ध ढंग से उन्हें पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दीक्षांत समारोह के मौके पर स्मारिका के विमोचन को लेकर अभी असमंजस की स्थिति है। इस बारे में अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है। जबकि दीक्षांत जैसे समारोह की यह एक प्रमुख कड़ी होती है। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में हर साल आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि और राज्यपाल की ओर से इसका विमोचन किया जाता रहा है। आयोजन से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया कि 21 जनवरी को होने वाली बैठक में इस बिंदु पर भी चर्चा की जाएगी।
दूसरी तरफ दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए महाविद्यालय परिसर में स्थित आचार्य नरेंद्र देव सभागार का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। इस पर 15 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। पिछले कई सालों से इस सभागार का किसी भी आयोजन के लिए उपयोग नहीं किया जा सका है। इस सभागार की छत टूटी हुई है। ज्यादातर कुर्सियां भी क्षतिग्रस्त हैं। इस सभागार में एक हजार लोग बैठ सकते हैं। जीर्णोद्धार के बाद इसे दीक्षांत समारोह के लिए सजाया-संवारा जाएगा।
