{"_id":"696e60af8d9196a1120842fa","slug":"state-buildings-of-gujarat-maharashtra-and-uttarakhand-will-be-built-in-new-ayodhya-ayodhya-news-c-97-1-ayo1002-141453-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: नव्य अयोध्या में बनेगा गुजरात, महाराष्ट्र व उत्तराखंड का राज्य भवन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: नव्य अयोध्या में बनेगा गुजरात, महाराष्ट्र व उत्तराखंड का राज्य भवन
संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या
Updated Mon, 19 Jan 2026 10:19 PM IST
विज्ञापन
03- नव्य अयोध्या की डिजाइन-सोशल मीडिया
विज्ञापन
अयोध्या। रामनगरी की नव्य पहचान को राष्ट्रीय स्वरूप देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। नव्य अयोध्या में गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तराखंड को उनके अपने राज्य भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटित कर दी गई है। तीनों राज्यों को विधिवत रूप से ज़मीन का कब्जा सौंप दिया गया, साथ ही आवंटित भू-भाग की बाउंड्री भी कराई जा रही है।
नव्य अयोध्या में विभिन्न राज्यों के राज्य भवन के लिए जमीन आरक्षित की गई है। इसी क्रम में गुजरात, महाराष्ट्र व उत्तराखंड राज्य को पांच-पांच एकड़ जमीन दी गई। इन जमीनों पर राज्यों के भवन बनेंगे। सभी राज्यों ने अपनी जमीनों का कब्जा प्राप्त कर लिया है और उन्हें संरक्षित करने के लिए बाउंड्रीवॉल का भी निर्माण किया जा रहा है। यह राज्य भवन भविष्य में न केवल संबंधित राज्यों की संस्कृति, परंपरा और पर्यटन को प्रदर्शित करेंगे, बल्कि अयोध्या आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए सांस्कृतिक सेतु का कार्य भी करेंगे।
नव्य अयोध्या में आवासीय प्लाट की खरीददारी भी तेजी से की जा रही है। सहायक अभियंता आवास विकास विभाग अजीत मौर्य ने बताया कि अब तक 312 आवासीय प्लाट आवंटित किए गए हैं। सभी प्लाट के स्वामियों ने अपना कब्जा प्राप्त कर लिया है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोगों ने यह प्लाट खरीदे हैं। इसके अलावा होटल के 12 प्लाट आवंटित किए गए हैं। इनमें से अधिकांश होटल थ्री स्टार कटेगरी के हैं जबकि कुछ बजट होटल हैं। तीन-चार होटलाें का निर्माण भी शुरू हो चुका है।
नव्य अयोध्या में भूखंडों की अलग-अलग दरें
- नव्य अयोध्या में आवासीय प्लाटों की दर 35,870 रुपये प्रति वर्ग मीटर, व्यावसायिक भूखंडों की बेस दर 71,740 रुपये प्रति वर्ग मीटर और मठ-मंदिरों आदि की 53,805 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय है। व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी करके बेचा जाएगा। सबसे पहले मठ-मंदिरों, धर्मशालाओं, होटल, मॉल, स्कूल, कॉलेज अंतरराष्ट्रीय भवनों, राज्यों के गेस्ट हाउस आदि के लिए जमीन दी जा रही है।
आवास विकास के सहायक अभियंता अजीत मौर्य ने बताया कि तीन राज्यों को भूमि हस्तांतरण की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और अब तीनों राज्यों की ओर से डिजाइन व निर्माण प्रक्रिया शीघ्र शुरू किए जाने की संभावना है। इसके अलावा नव्य अयोध्या में आवासीय प्लाट भी आवंटित किए जा चुके हैं। नव्य अयोध्या के दूसरे चरण के लिए शीघ्र ही जमीनों के अधिग्रहण की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।
Trending Videos
नव्य अयोध्या में विभिन्न राज्यों के राज्य भवन के लिए जमीन आरक्षित की गई है। इसी क्रम में गुजरात, महाराष्ट्र व उत्तराखंड राज्य को पांच-पांच एकड़ जमीन दी गई। इन जमीनों पर राज्यों के भवन बनेंगे। सभी राज्यों ने अपनी जमीनों का कब्जा प्राप्त कर लिया है और उन्हें संरक्षित करने के लिए बाउंड्रीवॉल का भी निर्माण किया जा रहा है। यह राज्य भवन भविष्य में न केवल संबंधित राज्यों की संस्कृति, परंपरा और पर्यटन को प्रदर्शित करेंगे, बल्कि अयोध्या आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए सांस्कृतिक सेतु का कार्य भी करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
नव्य अयोध्या में आवासीय प्लाट की खरीददारी भी तेजी से की जा रही है। सहायक अभियंता आवास विकास विभाग अजीत मौर्य ने बताया कि अब तक 312 आवासीय प्लाट आवंटित किए गए हैं। सभी प्लाट के स्वामियों ने अपना कब्जा प्राप्त कर लिया है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोगों ने यह प्लाट खरीदे हैं। इसके अलावा होटल के 12 प्लाट आवंटित किए गए हैं। इनमें से अधिकांश होटल थ्री स्टार कटेगरी के हैं जबकि कुछ बजट होटल हैं। तीन-चार होटलाें का निर्माण भी शुरू हो चुका है।
नव्य अयोध्या में भूखंडों की अलग-अलग दरें
- नव्य अयोध्या में आवासीय प्लाटों की दर 35,870 रुपये प्रति वर्ग मीटर, व्यावसायिक भूखंडों की बेस दर 71,740 रुपये प्रति वर्ग मीटर और मठ-मंदिरों आदि की 53,805 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय है। व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी करके बेचा जाएगा। सबसे पहले मठ-मंदिरों, धर्मशालाओं, होटल, मॉल, स्कूल, कॉलेज अंतरराष्ट्रीय भवनों, राज्यों के गेस्ट हाउस आदि के लिए जमीन दी जा रही है।
आवास विकास के सहायक अभियंता अजीत मौर्य ने बताया कि तीन राज्यों को भूमि हस्तांतरण की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और अब तीनों राज्यों की ओर से डिजाइन व निर्माण प्रक्रिया शीघ्र शुरू किए जाने की संभावना है। इसके अलावा नव्य अयोध्या में आवासीय प्लाट भी आवंटित किए जा चुके हैं। नव्य अयोध्या के दूसरे चरण के लिए शीघ्र ही जमीनों के अधिग्रहण की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।
