{"_id":"696e5d659dd91436560a1912","slug":"evaluation-could-not-start-in-avadh-university-ayodhya-news-c-13-1-lko1045-1566497-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya News: अवध विश्वविद्यालय में नहीं शुरू हो सका मूल्यांकन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya News: अवध विश्वविद्यालय में नहीं शुरू हो सका मूल्यांकन
विज्ञापन
विज्ञापन
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाओं का अब तक मूल्यांकन शुरू नहीं हो सका है। ऐसे में शासन के उच्च शिक्षा विभाग के कैलेंडर के अनुरूप इसमें देरी हो रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बीएड की छूटी मौखिक परीक्षा कराने की तिथि भी घोषित नहीं की जा सकी है।
दूसरी तरफ कानपुर विश्वविद्यालय ने पहले और तीसरे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है। वहां पर भी परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इन दोनों विश्वविद्यालयों की तुलना में यहां पर अभी मूल्यांकन शुरू किए जाने की तैयारी भी नहीं शुरू हो सकी है। जबकि कई पाठ्यक्रमों की परीक्षा समाप्त हो चुकी है।
विश्वविद्यालय में एनईपी के तहत परास्नातक पाठ्यक्रमों की पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं। स्नातक पाठ्यक्रमों की तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं अंतिम चरण में हैं। इन दोनों सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 जनवरी को समाप्त हो जाएंगी। स्नातक पाठ्यक्रमों के पहले सेमेस्टर की परीक्षा भी 30 जनवरी को खत्म हो जाएगी। ऐसे में जिन पाठ्यक्रमों की परीक्षा खत्म होती जा रही है, उनका मूल्यांकन शुरू कराया जा सकता है लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका है।
इतना ही नहीं विश्वविद्यालय में अभी प्रायोगिक परीक्षाएं भी नहीं हो सकी हैं। प्रायोगिक परीक्षा के लिए तिथि घोषित होने का इंतजार किया जा रहा है। दूसरी तरफ जिन पाठ्यक्रमों की परीक्षा खत्म हो रही है, सेमेस्टर प्रणाली के तहत कक्षाओं का संचालन विभागों में शुरू कर दिया जा रहा है। बीएड द्वितीय वर्ष की छूटी हुई मौखिक परीक्षा की तिथि घोषित होने का भी छात्र-छात्राएं इंतजार कर रहे हैं। इसके लिए संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने कुलसचिव विनय कुमार सिंह को पत्र सौंपकर मांग भी की थी।
Trending Videos
दूसरी तरफ कानपुर विश्वविद्यालय ने पहले और तीसरे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है। वहां पर भी परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इन दोनों विश्वविद्यालयों की तुलना में यहां पर अभी मूल्यांकन शुरू किए जाने की तैयारी भी नहीं शुरू हो सकी है। जबकि कई पाठ्यक्रमों की परीक्षा समाप्त हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विश्वविद्यालय में एनईपी के तहत परास्नातक पाठ्यक्रमों की पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं। स्नातक पाठ्यक्रमों की तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं अंतिम चरण में हैं। इन दोनों सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 जनवरी को समाप्त हो जाएंगी। स्नातक पाठ्यक्रमों के पहले सेमेस्टर की परीक्षा भी 30 जनवरी को खत्म हो जाएगी। ऐसे में जिन पाठ्यक्रमों की परीक्षा खत्म होती जा रही है, उनका मूल्यांकन शुरू कराया जा सकता है लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका है।
इतना ही नहीं विश्वविद्यालय में अभी प्रायोगिक परीक्षाएं भी नहीं हो सकी हैं। प्रायोगिक परीक्षा के लिए तिथि घोषित होने का इंतजार किया जा रहा है। दूसरी तरफ जिन पाठ्यक्रमों की परीक्षा खत्म हो रही है, सेमेस्टर प्रणाली के तहत कक्षाओं का संचालन विभागों में शुरू कर दिया जा रहा है। बीएड द्वितीय वर्ष की छूटी हुई मौखिक परीक्षा की तिथि घोषित होने का भी छात्र-छात्राएं इंतजार कर रहे हैं। इसके लिए संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने कुलसचिव विनय कुमार सिंह को पत्र सौंपकर मांग भी की थी।
