{"_id":"681ba61af7817cd71e05e04c","slug":"boring-of-59-hand-pumps-failed-in-the-villages-of-thekma-block-azamgarh-news-c-258-1-svns1005-131151-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: ठेकमा ब्लॉक के गांवों में 59 हैंडपंप की बोरिंग फेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: ठेकमा ब्लॉक के गांवों में 59 हैंडपंप की बोरिंग फेल
विज्ञापन


Trending Videos
विकास खंड ठेकमा के विभिन्न गांवों में 59 हैंडपंप की बोरिंग फेल हो गई हैं। गर्मी के कारण लोगों का हलक सूख रहा लेकिन जिम्मेदार अधिकारी शिकायत के बाद भी खराब पड़े हैंडपंप को सही नहीं करवा पाएं हैं। इससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है।
ब्लाॅक क्षेत्र में कुल 84 ग्राम पंचायतें हैं। इन पंचायतों में लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगभग 2726 इंडिया मार्का हैंडपंप लगा हुआ है। इन हैंडपंपों में से कई हैंडपंप मरम्मत की राह देख रहे हैं, लेकिन इनको अभी तक सही नहीं कराया गया है। तापमान बढ़ने से गर्मी अपना तेवर दिखा रही है।
लोगों को हमेशा पानी की आवश्यकता पड़ रही है। ठेकमा, बरदह, उदियावां के साथ ही आसपास के गांवों में 59 इंडिया मार्का हैंडपंप खराब पड़े हैं। इनके मरम्मत और रीबोर के लिए ब्लॉक अधिकारियों के यहां शिकायती पत्र भी पड़े हुए हैं लेकिन अभी तक खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत नहीं हो पाई है।
बीएसएनएल कार्यालय बरदह में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप खराब पड़ा है वहीं, बाजार के एक निजी विद्यालय के सामने लगे हैंडपंप से गंदा पानी आ रहा है। यही हाल अन्य गांवों में खराब पड़े हैंडपंपों का है। खराब पड़े हैंडपंपों के मरम्मत कराए जाने के अधिकारियों का दावा हवा-हवाई दिख रहा है।
अगर यही हाल रहा तो बढ़ते तापमान में पानी के लिए लोगों को परेशान होना पड़ेगा।
विज्ञापन
Trending Videos
ब्लाॅक क्षेत्र में कुल 84 ग्राम पंचायतें हैं। इन पंचायतों में लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगभग 2726 इंडिया मार्का हैंडपंप लगा हुआ है। इन हैंडपंपों में से कई हैंडपंप मरम्मत की राह देख रहे हैं, लेकिन इनको अभी तक सही नहीं कराया गया है। तापमान बढ़ने से गर्मी अपना तेवर दिखा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों को हमेशा पानी की आवश्यकता पड़ रही है। ठेकमा, बरदह, उदियावां के साथ ही आसपास के गांवों में 59 इंडिया मार्का हैंडपंप खराब पड़े हैं। इनके मरम्मत और रीबोर के लिए ब्लॉक अधिकारियों के यहां शिकायती पत्र भी पड़े हुए हैं लेकिन अभी तक खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत नहीं हो पाई है।
बीएसएनएल कार्यालय बरदह में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप खराब पड़ा है वहीं, बाजार के एक निजी विद्यालय के सामने लगे हैंडपंप से गंदा पानी आ रहा है। यही हाल अन्य गांवों में खराब पड़े हैंडपंपों का है। खराब पड़े हैंडपंपों के मरम्मत कराए जाने के अधिकारियों का दावा हवा-हवाई दिख रहा है।
अगर यही हाल रहा तो बढ़ते तापमान में पानी के लिए लोगों को परेशान होना पड़ेगा।