{"_id":"681cf7aaba66b320b6086a70","slug":"married-woman-dies-case-filed-against-husband-and-father-in-law-azamgarh-news-c-258-1-svns1001-131193-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: विवाहिता की मौत, पति और ससुर पर केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: विवाहिता की मौत, पति और ससुर पर केस
विज्ञापन


Trending Videos
आजमगढ़। मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र के पिअरी गांव में दहेज प्रताड़ना के चलते शीतल की मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति गुड्डू और ससुर नंदू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
इस मामले में मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के खुसनामपुर गांव निवासी शीतल की मां इंदु देवी ने थाने में तहरीर दी थी। जानकारी के मुताबिक, शीतल और गुड्डू ने एक साल पहले कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद शीतल पति के साथ पिअरी गांव में रह रही थी।
आरोप है कि गुड्डू और उसके पिता नंदू शादी के बाद से ही दहेज के लिए शीतल को प्रताड़ित करते थे। सात मई 2025 को शाम करीब पांच बजे प्रताड़ना के चलते शीतल की मृत्यु हो गई और उसका शव गुड्डू के घर के सामने पड़ा मिला।
इंदु देवी की तहरीर पर थाना प्रभारी ने गुड्डू और नंदू के खिलाफ मामला दर्ज किया। जांच क्षेत्राधिकारी लालगंज को सौंपी गई। मेहनाजपुर थाना प्रभारी विरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
इस मामले में मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के खुसनामपुर गांव निवासी शीतल की मां इंदु देवी ने थाने में तहरीर दी थी। जानकारी के मुताबिक, शीतल और गुड्डू ने एक साल पहले कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद शीतल पति के साथ पिअरी गांव में रह रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि गुड्डू और उसके पिता नंदू शादी के बाद से ही दहेज के लिए शीतल को प्रताड़ित करते थे। सात मई 2025 को शाम करीब पांच बजे प्रताड़ना के चलते शीतल की मृत्यु हो गई और उसका शव गुड्डू के घर के सामने पड़ा मिला।
इंदु देवी की तहरीर पर थाना प्रभारी ने गुड्डू और नंदू के खिलाफ मामला दर्ज किया। जांच क्षेत्राधिकारी लालगंज को सौंपी गई। मेहनाजपुर थाना प्रभारी विरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है। संवाद