{"_id":"68569f722ad9ac714507ff60","slug":"brutality-with-five-year-old-girl-azamgarh-father-rushed-to-hospital-with-his-daughter-accused-fled-2025-06-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP में पांच वर्षीय बच्ची से दरिंदगी: खून से लथपथ बिटिया को गोद में लेकर अस्पताल पहुंचा पिता, गंभीर; आरोपी भागा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP में पांच वर्षीय बच्ची से दरिंदगी: खून से लथपथ बिटिया को गोद में लेकर अस्पताल पहुंचा पिता, गंभीर; आरोपी भागा
अमर उजाला नेटवर्क, आजमगढ़।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sat, 21 Jun 2025 05:33 PM IST
सार
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में घर से पिता के जाने के बाद आरोपी युवक चुपके से कमरे में घुस गया। कुछ देर बाद जब पिता लाैटा तो उसकी बेटी खून से लथपथ होकर बेहोश पड़ी थी। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
विज्ञापन
आजमगढ़ में बच्ची से दुष्कर्म।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Crime in Azamgarh: आजमगढ़ के मेंहनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार देर शाम इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। गांव की पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ पड़ोस के युवक ने दरिंदगी की, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।
Trending Videos
पुलिस ने पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जोर-शोर से छापेमारी जारी है। पीड़ित बच्ची को गंभीर अवस्था में महिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर शाम जब बच्ची के माता-पिता किसी जरूरी काम से बाजार गए हुए थे, तभी पड़ोस का युवक जावेद घर में अकेली बच्ची को देखकर घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म जैसा जघन्य कृत्य किया।
बाजार से लौटने के बाद जब माता-पिता ने बच्ची की हालत देखी, तो उनके होश उड़ गए। फौरन बच्ची को अस्पताल पहुंचाया और स्थानीय थाने में जाकर आरोपी जावेद के खिलाफ नामजद तहरीर दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है और बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।