{"_id":"6949909d7a08d5eb590eb504","slug":"drunk-men-stormed-the-principals-residence-an-fir-has-been-registered-against-two-people-azamgarh-news-c-258-1-svns1002-142673-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: शराब के नशे में प्रधानाचार्य के आवास पर बोला धावा, दो पर प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: शराब के नशे में प्रधानाचार्य के आवास पर बोला धावा, दो पर प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अजमतगढ़ कस्बा निवासी प्रधानाचार्य की पत्नी ने आरोप लगाया कि आरोपी सुशील शुक्ला शराब के नशे में धुत होकर उनके आवास पर पहुंचकर न केवल जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया, बल्कि अवैध हथियार निकालकर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक व एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि स्मिथ इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रामनकुल की पत्नी उषा ने जीयनपुर कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उनके पति स्मिथ इंटर कॉलेज, अजमतगढ़ में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं और घटना के समय आवास पर मौजूद नहीं थे।
आरोप लगाया कि 20 दिसंबर 2025 की शाम करीब 5.30 बजे सुशील शुक्ला अपने साथ दो अज्ञात व्यक्तियों को लेकर उनके सरकारी आवास पर पहुंचा। तीनों लोग अत्यधिक शराब के नशे में थे और आते ही जातिसूचक गालियां देने लगे।
पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने हथियार निकालकर डराया और उनके पति सहित विद्यालय के प्रबंधक श्रीकांत गुप्ता व सचिव अखिलेश त्रिपाठी को भी गालियां दीं। एसपी ग्रामीण ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि स्मिथ इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रामनकुल की पत्नी उषा ने जीयनपुर कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उनके पति स्मिथ इंटर कॉलेज, अजमतगढ़ में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं और घटना के समय आवास पर मौजूद नहीं थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप लगाया कि 20 दिसंबर 2025 की शाम करीब 5.30 बजे सुशील शुक्ला अपने साथ दो अज्ञात व्यक्तियों को लेकर उनके सरकारी आवास पर पहुंचा। तीनों लोग अत्यधिक शराब के नशे में थे और आते ही जातिसूचक गालियां देने लगे।
पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने हथियार निकालकर डराया और उनके पति सहित विद्यालय के प्रबंधक श्रीकांत गुप्ता व सचिव अखिलेश त्रिपाठी को भी गालियां दीं। एसपी ग्रामीण ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
