सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Azamgarh News ›   employee of shop orchestrated theft in azamgarh plot uncovered within six hours pistol cartridges recovered

UP News: दुकान के 20 साल पुराने कर्मचारी ने ही रची चोरी की साजिश, छह घंटे में पर्दाफाश; तमंचा और कारतूस बरामद

अमर उजाला नेटवर्क, आजमगढ़। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Fri, 09 Jan 2026 08:26 PM IST
विज्ञापन
सार

Azamgarh News: आजमगढ़ की पुलिस ने चोरी के मामले का महज छह घंटे में पर्दाफाश किया है। 20 साल पुराने कर्मचारी ने दुकान में चोरी के बाद पीछे की दीवार तोड़ दी, ताकि लोगों को शक न हो।

employee of shop orchestrated theft in azamgarh plot uncovered within six hours pistol cartridges recovered
आरोपी कर्मचारी और बरामद लाखों के सामान। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के लालडिग्गी तिराहे स्थित मनोज कन्हैया मोबाइल दुकान में 7 जनवरी की रात हुई चोरी का कोतवाली पुलिस ने महज छह घंटे में खुलासा कर दिया। चौंकाने वाली बात यह कि चोरी की साजिश दुकान में पिछले 20 वर्षों से कार्यरत कर्मचारी अजय कुमार सिंह ने ही रची थी। 

Trending Videos


पुलिस ने आठ जनवरी की रात मोहटी घाट मंदिर के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से 4.75 लाख रुपये मूल्य के 14 स्मार्ट मोबाइल फोन, 3 टैबलेट तथा एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन


एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मातबरगंज मोहल्ला निवासी मनोज कुमार की दुकान लालडिग्गी तिराहे के पास स्थित मनोज कन्हैया मोबाइल के नाम से दुकान संचालित होती है। उसकी दुकान पर बलिया जनपद के भीमपुरा गांव निवासी अजय कुमार सिंह पिछले 20 वर्षों से काम कर रहा था। मनोज उसपर पूरी तरह से विश्वास करता था। इसके कारण मनोज अजय को दुकान की चाबी भी दे दिया था। 

पुलिस ने की कार्रवाई

अजय कुमार सिंह अपने कुछ दोस्तों संग आठ फरवरी को जम्मू घूमने के लिए जाने वाला था। उसके पास पैसे की किल्लत थी। पैसों की किल्लत ने इस 'वफादार' कर्मचारी को इतना अंधा कर दिया कि उसने मालिक का विश्वास तोड़ते हुए पूरी साजिश रची। दुकान बंद होने के बाद चुपके से लौटा, अपनी ही रखी चाबी से शटर खोला, लाखों के मोबाइल और टैबलेट साफ किए और बाहरी चोरी का ड्रामा करने के लिए दीवार तक तोड़ डाली। 

सुबह होने पर जब वह दुकान पर पहुंचा तो मनोज को उसने दुकान में चोरी होने की खबर दी। तत्काल मनोज पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर सीओ सिटी शुभम तोदी, शहर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय व फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड टीम पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। दुकान मालिक मनोज कुमार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई। 

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी की टीम ने आठ जनवरी की रात मोहटी घाट मंदिर के पास अजय को धर दबोचा। उसके पास से 14 स्मार्टफोन, तीन टैबलेट के अलावा एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ। दुकान मालिक मनोज कुमार अभी सदमे में हैं। 20 साल का भरोसा एक रात में चूर-चूर हो गया।

जम्मू ट्रिप का लालच पड़ा भारी...
विश्वास की नींव पर टिका 20 साल का रिश्ता एक रात में ढह गया। लालडिग्गी तिराहे पर मनोज कन्हैया मोबाइल दुकान के मालिक मनोज कुमार ने बलिया के भीमपुरा गांव निवासी अजय कुमार सिंह पर इतना भरोसा किया कि दुकान की चाबी तक सौंप दी। लेकिन 7 जनवरी 2026 की रात पैसों की किल्लत और जम्मू ट्रिप के लालच ने अजय को अपराधी बना दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed