{"_id":"681cb7f2ab051cca3408d2d3","slug":"food-poisoning-at-a-wedding-ceremony-chaos-ensued-more-than-12-people-fell-ill-and-were-admitted-to-hospital-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: शादी समारोह में फूड प्वाइजनिंग, मची अफरा-तफरी, 12 से अधिक बीमार, अस्पताल में भर्ती कराया गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: शादी समारोह में फूड प्वाइजनिंग, मची अफरा-तफरी, 12 से अधिक बीमार, अस्पताल में भर्ती कराया गया
अमर उजाला नेटवर्क, आजमगढ़
Published by: नितीश कुमार पांडेय
Updated Thu, 08 May 2025 07:26 PM IST
विज्ञापन
सार
मुस्तफाबाद गांव में सात मई को निजामाबाद से बरात आई थी। सभी ने उत्साह प्रकट करते हुए खाना खाया लेकिन अचानक कई की तबियत बिगड़ने लगी। शादी के बीच में हलचल मच गई और बीमार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। भर्ती लोगों की हालत ठीक बताई जा रही है।

एंबुलेंस

Trending Videos
विस्तार
मेंहनगर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में सात मई को शंकर यादव की बेटी की शादी के दौरान फूड पॉइजनिंग की घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया। निजामाबाद थाना क्षेत्र के चकिया दुबे रामपुर से संतोष यादव पुत्र दिल राम की बरात आई थी।
विज्ञापन
Trending Videos
द्वार पूजा के बाद बरातियों और घरातियों को छेना, मिठाई, नमकीन, और ठंडा पेय पदार्थ परोसा गया। कुछ देर बाद मिठाई खाने वाले 12 से अधिक लोगों को बेचैनी, उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। प्रभावित लोगों को तत्काल मेंहनगर के निजी चिकित्सालयों और कुछ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गंभीर हालत में भर्ती हुए बरातियों और घरातियों को प्राथमिक उपचार के बाद राहत मिली। वधू पक्ष के संदीप यादव, लड़की के भाई ने बताया कि मिठाई घर पर बनाई गई थी और इसके सेवन से कुछ लोगों को फूड पॉइजनिंग की शिकायत हुई।
उन्होंने कहा कि इलाज के बाद सभी स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए और शादी भी शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इस मामले में मेंहनगर थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने बताया कि इस संबंध में कोई लिखित तहरीर या शिकायत प्राप्त नहीं हुई है और न ही पुलिस को औपचारिक जानकारी दी गई। अगर कोई शिकायत मिलती है तो जांच की जाएगी।