{"_id":"69518c71fce0f12d2a004ed8","slug":"garhwali-folk-dance-enthralls-the-festival-azamgarh-news-c-258-1-svns1001-143002-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: गढ़वाली लोकनृत्य ने महोत्सव में समा बांध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: गढ़वाली लोकनृत्य ने महोत्सव में समा बांध
विज्ञापन
43 हुनर रंग महोत्सव में आर पीपीएस डांस अकेडमी उत्तराखंड के कलाकार गढ़वाली लोक नृत्य प्रस्तुतु क
विज्ञापन
आजमगढ़। 24वें हुनर रंग महोत्सव के तीसरे दिन रविवार को नाटकों के साथ कई प्रांतों से आए कलाकारों ने लोकनृत्यों की प्रस्तुति दी । महोत्सव के तीसरे दिन का उद्घाटन सर्वोदय ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर राजेंद्र प्रसाद यादव, सहायक खाद्य संभागीय अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, असिस्टेंट रजिस्ट्रार चिट फंड दीपक सिंह, एडवोकेट रवि प्रताप सिंह तथा पालिकाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।
यह महोत्सव शिक्षाविद् पंडित बजरंग त्रिपाठी की स्मृति में श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव के तीसरे दिन के पहले सत्र में मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत किए गए। श्रवण डांस एकेडमी, कैमूर (बिहार) के श्रवण रॉक के निर्देशन में काली नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति हुई। उत्तराखंड से आए आर. पीपीएस डांस ग्रुप ने गढ़वाली लोकनृत्य प्रस्तुत किया। वहीं स्थानीय तपस्या क्रिएटिव स्कूल के भास्कर एवं रॉबी सोनकर द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई। मिर्जापुर से आए रॉकस्टार डांस ग्रुप के कलाकारों ने वेस्टर्न ग्रुप डांस से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
दूसरा सत्र नाटकों का रहा । एंटीक इंडियन, धनबाद (झारखंड)के कलाकारों ने एक दिन का गांधी नाटक का मंचन कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति घटते संवेदनशीलता को बताया। अनिल सिंह के निर्देशन में अलकनंदन द्वारा लिखित नाटक जादू का सूट दूसरी प्रस्तुति रही।
इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्य अनूप अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, रमाकांत वर्मा, प्रमोद कुमार सिंह, गजराज प्रसाद, सुनील कुमार मोर, रिमझिम प्रजापति, आस्था दुबे, तारा, रितिका, डॉ. पंकज सिंह, संतोष कुमार सिंह, अभिषेक राय तोशी, कमलेश सोनकर आदि उपस्थित थे।
Trending Videos
यह महोत्सव शिक्षाविद् पंडित बजरंग त्रिपाठी की स्मृति में श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव के तीसरे दिन के पहले सत्र में मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत किए गए। श्रवण डांस एकेडमी, कैमूर (बिहार) के श्रवण रॉक के निर्देशन में काली नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति हुई। उत्तराखंड से आए आर. पीपीएस डांस ग्रुप ने गढ़वाली लोकनृत्य प्रस्तुत किया। वहीं स्थानीय तपस्या क्रिएटिव स्कूल के भास्कर एवं रॉबी सोनकर द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई। मिर्जापुर से आए रॉकस्टार डांस ग्रुप के कलाकारों ने वेस्टर्न ग्रुप डांस से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा सत्र नाटकों का रहा । एंटीक इंडियन, धनबाद (झारखंड)के कलाकारों ने एक दिन का गांधी नाटक का मंचन कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति घटते संवेदनशीलता को बताया। अनिल सिंह के निर्देशन में अलकनंदन द्वारा लिखित नाटक जादू का सूट दूसरी प्रस्तुति रही।
इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्य अनूप अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, रमाकांत वर्मा, प्रमोद कुमार सिंह, गजराज प्रसाद, सुनील कुमार मोर, रिमझिम प्रजापति, आस्था दुबे, तारा, रितिका, डॉ. पंकज सिंह, संतोष कुमार सिंह, अभिषेक राय तोशी, कमलेश सोनकर आदि उपस्थित थे।
