{"_id":"6946efe4314470b209030719","slug":"in-the-comprehensive-grievance-redressal-day-454-complaints-were-received-and-39-were-resolved-azamgarh-news-c-258-1-azm1021-142536-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: संपूर्ण समाधान दिवस में 454 शिकायतें, 39 का निस्तारण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: संपूर्ण समाधान दिवस में 454 शिकायतें, 39 का निस्तारण
विज्ञापन
विज्ञापन
आज़मगढ़। जिले की सभी आठ तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 454 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 39 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शेष मामलों को त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को सौंपा गया। सबसे ज्यादा 118 शिकायतें लालगंज तहसील में दर्ज हुईं, जहां डीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 17 मामलों का निस्तारण किया गया।
लालगंज : तहसील परिसर सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आम जनता की समस्याएं सुनीं और उनका निस्तारण किया। इस दौरान 118 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें राजस्व विभाग के 68, पुलिस के 17, विकास के छह, विद्युत और शिक्षा विभाग के चार-चार तथा अन्य विभागों के 17 प्रार्थना पत्र शामिल थे। इस दौरान 17 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण किया गया।
बरदह: मार्टीनगंज तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी दिव्या सिकरवार, तहसीलदार अंजू यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। यहां 50 आवेदन आए। मेंहनगर: तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई, 14 फरियादियों ने शिकायतें अधिकारियों के सामने प्रस्तुत किया। एक भी मामले का निस्तारण नहीं हुआ। निजामाबाद: एसडीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने की अध्यक्षता में 49 प्रार्थना पत्र मिले, जिनमें से एक निस्तारित किया गया। बूढ़नपुर: 60 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से पांच का मौके पर निस्तारण किया गया। फूलपुर : 41 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से छह मौके पर ही निस्तारित किए गए।
Trending Videos
लालगंज : तहसील परिसर सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आम जनता की समस्याएं सुनीं और उनका निस्तारण किया। इस दौरान 118 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें राजस्व विभाग के 68, पुलिस के 17, विकास के छह, विद्युत और शिक्षा विभाग के चार-चार तथा अन्य विभागों के 17 प्रार्थना पत्र शामिल थे। इस दौरान 17 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बरदह: मार्टीनगंज तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी दिव्या सिकरवार, तहसीलदार अंजू यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। यहां 50 आवेदन आए। मेंहनगर: तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई, 14 फरियादियों ने शिकायतें अधिकारियों के सामने प्रस्तुत किया। एक भी मामले का निस्तारण नहीं हुआ। निजामाबाद: एसडीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने की अध्यक्षता में 49 प्रार्थना पत्र मिले, जिनमें से एक निस्तारित किया गया। बूढ़नपुर: 60 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से पांच का मौके पर निस्तारण किया गया। फूलपुर : 41 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से छह मौके पर ही निस्तारित किए गए।
