{"_id":"6946f2e0973baef94e08df64","slug":"the-azamgarh-ghazipur-state-highway-will-be-widened-providing-relief-to-commuters-azamgarh-news-c-258-1-rdp1005-142531-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: चौड़ा होगा आजमगढ़-गाजीपुर स्टेट हाईवे, मिलेगी राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: चौड़ा होगा आजमगढ़-गाजीपुर स्टेट हाईवे, मिलेगी राहत
विज्ञापन
विज्ञापन
आजमगढ़। बिहार को जोड़ने वाला आजमगढ़-गाजीपुर स्टेट हाईवे-67 को 10 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। इसके लिए आजमगढ़ परिक्षेत्र में पड़ने वाले 18 किमी सड़क के चौड़ीकरण के लिए करीब 40 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन से हरी झंडी मिलते ही सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा।
आजमगढ़-गाजीपुर स्टेट हाइवे-67 आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिले को जोड़ता है। गाजीपुर के रास्ते लोग बिहार की यात्रा करते हैं। यह स्टेट हाईवे आजमगढ़ से लेकर गाजीपुर तक करीब सात मीटर का है। इस पर रोडवेज बसों का संचालन सहित बड़ी ट्रैफिक है। पिछले कई वर्षों से इस सड़क के चौड़ीकरण की आवाज समय-समय पर उठती रही है। इससे लोगों को राहत मिलेगी।
इधर आजमगढ़ लोनिवि ने चंडेश्वर डेंटल कॉलेज तक स्टेट हाईवे को 10 मीटर चौड़ा किया हुआ है। बाकी हाईवे का करीब 18 किलोमीटर का हिस्सा छूटा था। इसको देखते हुए लोनिवि निर्माण खंड ने करीब 40 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है।
इस धनराशि से डेंटल कॉलेज से चिरैयाकोट तक आजमगढ़ परिक्षेत्र में पड़ने वाले हिस्से को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस महत्वपूर्ण हाईवे को शासन की जल्द ही हरी झंडी भी मिल सकती है।
Trending Videos
आजमगढ़-गाजीपुर स्टेट हाइवे-67 आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिले को जोड़ता है। गाजीपुर के रास्ते लोग बिहार की यात्रा करते हैं। यह स्टेट हाईवे आजमगढ़ से लेकर गाजीपुर तक करीब सात मीटर का है। इस पर रोडवेज बसों का संचालन सहित बड़ी ट्रैफिक है। पिछले कई वर्षों से इस सड़क के चौड़ीकरण की आवाज समय-समय पर उठती रही है। इससे लोगों को राहत मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर आजमगढ़ लोनिवि ने चंडेश्वर डेंटल कॉलेज तक स्टेट हाईवे को 10 मीटर चौड़ा किया हुआ है। बाकी हाईवे का करीब 18 किलोमीटर का हिस्सा छूटा था। इसको देखते हुए लोनिवि निर्माण खंड ने करीब 40 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है।
इस धनराशि से डेंटल कॉलेज से चिरैयाकोट तक आजमगढ़ परिक्षेत्र में पड़ने वाले हिस्से को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस महत्वपूर्ण हाईवे को शासन की जल्द ही हरी झंडी भी मिल सकती है।
