{"_id":"697122c6d0dc6c97c90ac244","slug":"in-womens-football-deoria-defeated-kaimur-by-a-score-of-1-0-azamgarh-news-c-258-1-svns1005-144276-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: महिला फुटबॉल में देवरिया ने कैमूर को 1-0 से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: महिला फुटबॉल में देवरिया ने कैमूर को 1-0 से हराया
विज्ञापन
32 मुबारकपुर में फुटबॉल प्रतियोगिता। संवाद
विज्ञापन
सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए दो मैच
संवाद न्यूज एजेंसी
अमिलो, आजमगढ़। कस्बा मुबारकपुर के खेल मैदान में चल रहे अयाज अहमद ग्राफर सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन बुधवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच देवरिया और कैमूर की महिला फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। इसमें देवरिया ने 1- 0 के स्कोर से मैच जीत लिया। दूसरा मैच सीवान और गाजीपुर के बीच हुआ। पहले हाफ मैच में दोनों टीमों ने एक-एक गोल दागा। इस प्रकार पहले हाफ मैच में बराबर का स्कोर रहा।
कस्बे के खेल मैदान में पहला मैच महिला फुटबॉल टीम देवरिया और कैमूर महिला टीम के बीच हुआ। पहले हाफ मैच में देवरिया की टीम ने बढ़त बना ली और इसके जवाब में कैमूर की महिला फुटबॉल टीम ने काफी प्रयास किया, लेकिन एक भी गोल नहीं कर सकी और देवरिया की महिला फुटबॉल टीम ने मैच जीत लिया। दूसरा मैच सीवान और गाजीपुर की टीम की बीच खेला गया। इसमें पुरुष टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले हाफ मैच में सीवान की टीम ने दो गोल दागा दिया। इसके जवाब में गाजीपुर की टीम ने भी दो गोल कर स्कोर को बराबर कर दिया। दूसरे हाफ मैच में सीवान की टीम ने एक और गोल मार कर एक गोल से बढ़त बना ली।स्कोर 3-2 हो गया जो अंत तक रहा। इस प्रकार दूसरा मैच सीवान ने जीत लिया। मैच का शुभारंभ डऑक्टर मोनिका मद्धेशिया ने किया। इस मौके पर रेफरी अखिलेश, अमित, राहुल, ज़फ़र सिद्दीकी, मोहम्मद शाहिद, विद्या सागर जायसवाल आदि मौजूद थे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
अमिलो, आजमगढ़। कस्बा मुबारकपुर के खेल मैदान में चल रहे अयाज अहमद ग्राफर सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन बुधवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच देवरिया और कैमूर की महिला फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। इसमें देवरिया ने 1- 0 के स्कोर से मैच जीत लिया। दूसरा मैच सीवान और गाजीपुर के बीच हुआ। पहले हाफ मैच में दोनों टीमों ने एक-एक गोल दागा। इस प्रकार पहले हाफ मैच में बराबर का स्कोर रहा।
कस्बे के खेल मैदान में पहला मैच महिला फुटबॉल टीम देवरिया और कैमूर महिला टीम के बीच हुआ। पहले हाफ मैच में देवरिया की टीम ने बढ़त बना ली और इसके जवाब में कैमूर की महिला फुटबॉल टीम ने काफी प्रयास किया, लेकिन एक भी गोल नहीं कर सकी और देवरिया की महिला फुटबॉल टीम ने मैच जीत लिया। दूसरा मैच सीवान और गाजीपुर की टीम की बीच खेला गया। इसमें पुरुष टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले हाफ मैच में सीवान की टीम ने दो गोल दागा दिया। इसके जवाब में गाजीपुर की टीम ने भी दो गोल कर स्कोर को बराबर कर दिया। दूसरे हाफ मैच में सीवान की टीम ने एक और गोल मार कर एक गोल से बढ़त बना ली।स्कोर 3-2 हो गया जो अंत तक रहा। इस प्रकार दूसरा मैच सीवान ने जीत लिया। मैच का शुभारंभ डऑक्टर मोनिका मद्धेशिया ने किया। इस मौके पर रेफरी अखिलेश, अमित, राहुल, ज़फ़र सिद्दीकी, मोहम्मद शाहिद, विद्या सागर जायसवाल आदि मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
