{"_id":"681ba63ccb889f12a00ccf48","slug":"india-is-capable-of-taking-out-the-eyes-of-the-enemy-our-army-is-no-less-than-anyone-azamgarh-news-c-258-1-svns1001-131168-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: भारत दुश्मन की आंखें निकालने में सक्षम, हमारी सेना किसी से कम नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: भारत दुश्मन की आंखें निकालने में सक्षम, हमारी सेना किसी से कम नहीं
विज्ञापन


Trending Videos
पहलगाम में आतंकी हमले से देशवासियों में आक्रोश था। मंगलवार की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।
इस सैन्य कार्रवाई पर पूर्व सैनिकों ने खुशी जताई। उनका कहना है कि अब पहले वाला भारत नहीं है। अगर कोई भारत ओर से आंख उठाएगा तो भारतीय सेना दुश्मन की आंखें निकालने में सक्षम है। कहा कि अब आतंकवाद के खात्मा का समय आ गया है। सरकार को ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए जिससे कि भविष्य में आतंकवादी देश के किसी नागरिकों को छू न सके।
वहीं भारत-पाक 1971 की जंग देख चुके लोगों का कहना है कि लड़ाई बाॅर्डर तक सीमित थी। उन्हें सिर्फ रेडियो और अखबारों के माध्यम से ही युद्ध के बारे में जानकारी मिलती थी।
अगर किसी जहाज की आवाज कानों में पड़ती थी तो लोग उसकी झलक पाने के लिए आसमान ओर देखने लगते थे। अब 1971 जैसा भारत की विदेश नीति और सूचना तंत्र नहीं है। हर मोर्चे पर देश सक्षम है।
विज्ञापन
Trending Videos
इस सैन्य कार्रवाई पर पूर्व सैनिकों ने खुशी जताई। उनका कहना है कि अब पहले वाला भारत नहीं है। अगर कोई भारत ओर से आंख उठाएगा तो भारतीय सेना दुश्मन की आंखें निकालने में सक्षम है। कहा कि अब आतंकवाद के खात्मा का समय आ गया है। सरकार को ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए जिससे कि भविष्य में आतंकवादी देश के किसी नागरिकों को छू न सके।
वहीं भारत-पाक 1971 की जंग देख चुके लोगों का कहना है कि लड़ाई बाॅर्डर तक सीमित थी। उन्हें सिर्फ रेडियो और अखबारों के माध्यम से ही युद्ध के बारे में जानकारी मिलती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगर किसी जहाज की आवाज कानों में पड़ती थी तो लोग उसकी झलक पाने के लिए आसमान ओर देखने लगते थे। अब 1971 जैसा भारत की विदेश नीति और सूचना तंत्र नहीं है। हर मोर्चे पर देश सक्षम है।