{"_id":"697ba2f0c3c684b67701e9f3","slug":"sir-notice-issued-to-141-lakh-voters-for-no-mapping-azamgarh-news-c-258-1-rdp1005-144665-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : नो मैपिंग के 1.41 लाख मतदाताओं को नोटिस जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : नो मैपिंग के 1.41 लाख मतदाताओं को नोटिस जारी
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत बड़ी संख्या में मतदाता नो मैपिंग श्रेणी में मिले हैं। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 2003 की मतदाता सूची से मिलान न होने के कारण जिले में 1,58,627 मतदाता नो मैपिंग की श्रेणी में चिह्नित किए गए थे। इनमें से 1,41,953 मतदाताओं को नोटिस जारी कर उनकी स्थिति स्पष्ट करने के लिए बुलाया गया है।
अब तक जारी नोटिसों के सापेक्ष 39,181 मतदाता स्वयं निर्वाचन कार्यालय अथवा संबंधित बीएलओ के पास पहुंचकर अपनी सुनवाई करा चुके हैं। इनमें से 385 मतदाताओं का भौतिक सत्यापन भी पूरा कर लिया गया है। शेष मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें दस्तावेज प्रस्तुत करने और अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
100 से अधिक नो मैपिंग वाले गांवों में लगेगा कैंप : जिला प्रशासन ने प्रक्रिया को तेज और सुगम बनाने के लिए विशेष योजना तैयार की है। जिन गांवों में 100 से अधिक मतदाता नो मैपिंग श्रेणी में पाए गए हैं, वहां विशेष कैंप लगाकर सुनवाई और सत्यापन कराया जाएगा। इन कैंपों में निर्वाचन कर्मी, बीएलओ और संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे, ताकि ग्रामीणों को जिला मुख्यालय आने की परेशानी न हो और मौके पर ही उनके अभिलेखों की जांच हो सके।
Trending Videos
अब तक जारी नोटिसों के सापेक्ष 39,181 मतदाता स्वयं निर्वाचन कार्यालय अथवा संबंधित बीएलओ के पास पहुंचकर अपनी सुनवाई करा चुके हैं। इनमें से 385 मतदाताओं का भौतिक सत्यापन भी पूरा कर लिया गया है। शेष मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें दस्तावेज प्रस्तुत करने और अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
100 से अधिक नो मैपिंग वाले गांवों में लगेगा कैंप : जिला प्रशासन ने प्रक्रिया को तेज और सुगम बनाने के लिए विशेष योजना तैयार की है। जिन गांवों में 100 से अधिक मतदाता नो मैपिंग श्रेणी में पाए गए हैं, वहां विशेष कैंप लगाकर सुनवाई और सत्यापन कराया जाएगा। इन कैंपों में निर्वाचन कर्मी, बीएलओ और संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे, ताकि ग्रामीणों को जिला मुख्यालय आने की परेशानी न हो और मौके पर ही उनके अभिलेखों की जांच हो सके।
