{"_id":"695586e42d9d009cc60ccf0b","slug":"third-encounter-in-72-hours-a-criminal-with-a-rs-10000-bounty-injured-azamgarh-news-c-258-1-svns1001-143164-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: 72 घंटे में तीसरी मुठभेड़, 10 हजार का इनामी बदमाश घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: 72 घंटे में तीसरी मुठभेड़, 10 हजार का इनामी बदमाश घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
सरायमीर। जिले में 72 घंटे के भीतर पुलिस और बदमाश के बीच तीसरी मुठभेड़ हुई। बुधवार तड़के सरायमीर थाने की पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में चोरी के मामले में वांछित 10,000 रुपये का इनामी लालमन यादव घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी की पहचान लालमन यादव निवासी भक्तिन का पूरा सरैया, थाना गोसाईंगंज, जनपद अयोध्या के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और 540 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
एसपी के निर्देश पर वांछित और इनामी आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी निहार नंदन कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। मुखबिर से सूचना मिली कि मोबाइल टावर चोरी का आरोपी लालमन नंदांव बाजार की ओर से सरायमीर की तरफ आ रहा है। सूचना पर नरदह पुलिया के पास घेराबंदी की गई। कुछ देर बाद संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया तो उसने भागने की कोशिश की। खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की ओर से आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी अवनीश तिवारी के साथ मार्च 2025 में सरायमीर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में स्थित मोबाइल टावर से बैटरियों की चोरी की थी। उसके खिलाफ पूर्व में प्राथमिकी दर्ज थी। वह लगातार फरार चल रहा था, जिस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
00
मुखबिर की सूचना पर आरोपी की घेराबंदी की गई। खुद को घिरता देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग की, इसके जवाब में आत्मरक्षा में की गई कार्रवाई में 10,000 रुपये का इनामी घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।- किरण पाल सिंह, क्षेत्राधिकारी फूलपुर।
Trending Videos
एसपी के निर्देश पर वांछित और इनामी आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी निहार नंदन कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। मुखबिर से सूचना मिली कि मोबाइल टावर चोरी का आरोपी लालमन नंदांव बाजार की ओर से सरायमीर की तरफ आ रहा है। सूचना पर नरदह पुलिया के पास घेराबंदी की गई। कुछ देर बाद संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया तो उसने भागने की कोशिश की। खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की ओर से आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी अवनीश तिवारी के साथ मार्च 2025 में सरायमीर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में स्थित मोबाइल टावर से बैटरियों की चोरी की थी। उसके खिलाफ पूर्व में प्राथमिकी दर्ज थी। वह लगातार फरार चल रहा था, जिस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
00
मुखबिर की सूचना पर आरोपी की घेराबंदी की गई। खुद को घिरता देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग की, इसके जवाब में आत्मरक्षा में की गई कार्रवाई में 10,000 रुपये का इनामी घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।- किरण पाल सिंह, क्षेत्राधिकारी फूलपुर।
