{"_id":"695254611443bb5e39022fdc","slug":"traffic-policeman-died-of-suffocation-after-sleeping-in-room-with-charcoal-brazier-burning-in-azamgarh-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती: कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहा था ट्रैफिक सिपाही, दम घुटने से हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती: कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहा था ट्रैफिक सिपाही, दम घुटने से हुई मौत
अमर उजाला नेटवर्क, आजमगढ़।
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 29 Dec 2025 03:55 PM IST
सार
Varanasi News: कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे ट्रैफिक सिपाही की दम घुटने से मौत हो गई। घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई।
विज्ञापन
घटनास्थल पर छानबीन करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रचंड ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सो रहे ट्रैफिक सिपाही रंजीत मौर्य की दम घुटने से मौत हो गई। सोमवार की सुबह सूचना मिलने पर कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस पहुंची तो सिपाही मृत पड़ा था। मौके पर फॉरेंसिक टीम व पुलिस ने पहुंचकर छानबीन शुरू की।
Trending Videos
क्या है मामला
बलिया जिले का रंजीत मौर्य वर्ष 2018 में भर्ती हुआ था। वह वर्तमान में आजमगढ़ में ट्रैफिक सिपाही के रूप में नियुक्त था। रविवार की रात वह ड्यूटी करने के बाद कोलघाट स्थित अभय श्रीवास्तव के मकान में अपने किराए के कमरे में पहुंचा। रात में ठंड से बचाव के लिए कोयले की अंगीठी जलाकर सो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान दम घुटने से सिपाही की मौत हो गई। सोमवार की सुबह काफी देर तक उसका कमरा जब नहीं खुला तो बगल के लोगों ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो सिपाही अचेतावस्था में पड़ा था। सूचना पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई और जांच में जुट गई।
सीओ शुभम तोदी ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई। प्रथम दृष्टया दम घुटने से मौत हुई प्रतीत हो रही है।
