{"_id":"681cf52555384541630f87ae","slug":"unrecognized-schools-will-be-investigated-a-team-will-be-formed-azamgarh-news-c-258-1-svns1002-131181-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: बिना मान्यता वाले स्कूलों की होगी जांच, गठित होगी टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: बिना मान्यता वाले स्कूलों की होगी जांच, गठित होगी टीम
विज्ञापन


Trending Videos
आजमगढ़। जिले में संचालित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की जांच के लिए टीम गठित की जाएगी। इसके लिए एडी बेसिक ने तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने दो-दो बीईओ की टीम गठित कर जांच कराने की योजना बनाई है। गठित टीम दूसरे बीईओ की कार्यक्षेत्र में संचालित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की जांच कर उसे बंद कराते हुए उसकी रिपोर्ट कार्यालय में देंगे। ताकि प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा सके।
मानक को दरकिनार कर संचालित होने वाले संचालकों और स्थानीय बीईओ की मिलीभगत का अंदेशा होने पर दूसरे ब्लॉक के बीईओ को जांच के लिए जिम्मेदारी दी गई है। इसके बावजूद अवैध स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई जोर नहीं पकड़ रही है। गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालक करने पर शिक्षा विभाग की तरफ सख्त कार्रवाई की जाती है, इसमें एक लाख रुपये जुर्माना और विद्यालय को बंद करने जैसे प्रावधान शामिल हैं। कुछ मामलों में स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। इसके बाद भी जिले में कई गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन धड़ल्ले से चल रहा है। इसके बाद भी ऐसे विद्यालयाें पर कार्रवाई नहीं हो रही है। इतना ही नहीं मान्यता प्राप्त निजी स्कूल संचालक दूसरे स्थान पर भी विद्यालयों का संचालन कर रहे हैं। शासन के निर्देश पर ऐसे विद्यालयों पर कार्रवाई की जाएगी।
बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश मिले हैं। सभी बीईओ को इसके लिए पूर्व में भी निर्देश दिए गए कि वह क्षेत्र में संचालित विद्यालयों को चिह्नित कर कार्रवाई करें, लेकिन सभी लापरवाही कर रहे हैं। ऐसे में टीम गठित कर एक बीईओ को दूसरे बीईओ के क्षेत्र में जांच करने के लिए योजना बनाई जा रही है। ताकि सभी स्कूलों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा सके।-मनोज कुमार मिश्रा, एडी बेसिक आजमगढ़।
विज्ञापन
Trending Videos
मानक को दरकिनार कर संचालित होने वाले संचालकों और स्थानीय बीईओ की मिलीभगत का अंदेशा होने पर दूसरे ब्लॉक के बीईओ को जांच के लिए जिम्मेदारी दी गई है। इसके बावजूद अवैध स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई जोर नहीं पकड़ रही है। गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालक करने पर शिक्षा विभाग की तरफ सख्त कार्रवाई की जाती है, इसमें एक लाख रुपये जुर्माना और विद्यालय को बंद करने जैसे प्रावधान शामिल हैं। कुछ मामलों में स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। इसके बाद भी जिले में कई गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन धड़ल्ले से चल रहा है। इसके बाद भी ऐसे विद्यालयाें पर कार्रवाई नहीं हो रही है। इतना ही नहीं मान्यता प्राप्त निजी स्कूल संचालक दूसरे स्थान पर भी विद्यालयों का संचालन कर रहे हैं। शासन के निर्देश पर ऐसे विद्यालयों पर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश मिले हैं। सभी बीईओ को इसके लिए पूर्व में भी निर्देश दिए गए कि वह क्षेत्र में संचालित विद्यालयों को चिह्नित कर कार्रवाई करें, लेकिन सभी लापरवाही कर रहे हैं। ऐसे में टीम गठित कर एक बीईओ को दूसरे बीईओ के क्षेत्र में जांच करने के लिए योजना बनाई जा रही है। ताकि सभी स्कूलों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा सके।-मनोज कुमार मिश्रा, एडी बेसिक आजमगढ़।