UP: भाई के ससुराल में प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्या, दोस्त से फोन कर मांगी थी मदद; एक साल से था अफेयर
Azamgarh News: आजमगढ़ में पीट-पीट कर युवक की हत्या की सूचना मिलते ही माैके पर पवई थाने की पुलिस भी पहुंच गई। परिजनों और आसपास के लोगों से जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
विस्तार
UP Crime News: आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के ओरिल (केवटाना) गांव में एक युवक का शव बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान जौनपुर जनपद के सरंपतहा थाना क्षेत्र के सुइथाकला गांव निवासी नरेंद्र बिंद (22) के रूप में हुई। बताया जा रहा कि नरेंद्र प्रेमिका से मिलने गया था।
जौनपुर जनपद के सरंपतहा थाना क्षेत्र के सुइथाकला गांव निवासी नरेंद्र बिंद (22) बुधवार की दोपहर करीब दो बजे आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के आलमपुर बनपुरवा गांव में रह रहे अपनी नानी के घर गया था। नरेंद्र रातभर ननिहाल में ही रहा।
गुरुवार की भोर में करीब 4.30 बजे मामा के बेटे रामअवतार के साथ बाइक से कुछ दूर पर स्थित अपने भैया के ससुराल ओरिल केवटाना गांव गया। गांव के कुछ दूर पहले एक नहर के पास नरेंद्र ने अपने मामा के लड़के रामअवतार को रुकने के लिए कहा। इसके बाद रामअवतार उसे नहर के पास ही छोड़कर चला गया।
परिजनों में मचा कोहराम
करीब आधे घंटे बाद नरेंद्र के फोन से रामअवतार को फोन आया कि कुछ लोग उसे मारपीट रहे हैं, जल्दी यहां आओ। इसके बाद उसकी मोबाइल बंद हो गई। जब रामअवतार वहां पहुंचा तो नरेंद्र बेसुध पड़ा हुआ था। परिजनों को इसकी सूचना दी। इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर थाने पर पहुंचे।
भाभी ने बताया कि एक वर्ष से मायके के बगल में एक लड़की से उसका संबंध था। उसी से मिलने के लिए यहां आया हुआ था। आरोप लगाया कि लड़की के भाइयों ने ही उसके देवर नरेंद्र को मारापीटा है। इससे उसकी मौत हो गई। इस बाबत पवई थाना प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिली है। परिवार के लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। घटना की जांच की जा रही है।