{"_id":"696640779ce1e138a102e5c1","slug":"a-laborer-died-and-his-brother-was-injured-after-being-hit-by-an-unknown-vehicle-in-the-fog-on-the-national-highway-baghpat-news-c-28-1-bag1001-145065-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: नेशनल हाईवे पर कोहरे में अज्ञात वाहन की टक्कर मजदूर की मौत, भाई घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: नेशनल हाईवे पर कोहरे में अज्ञात वाहन की टक्कर मजदूर की मौत, भाई घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
- गांगनौली से बावली गांव में मजदूरी करने जा रहे थे दोनों भाई, बड़ौत के निजी अस्पताल से घायल को दिल्ली रेफर किया
फोटो- नौ ए और बी
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर बावली गांव के पास मंगलवार सुबह घने कोहरे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मजदूर हारुन (22) निवासी गांगनौली की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका छोटा भाई सावेज गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का बड़ौत के निजी अस्पताल में उपचार कराया गया।
गांगनौली गांव निवासी बिट्टू ने बताया कि उसके बेटे हारुन और सावेज बावली गांव में राजमिस्त्री के साथ भवन निर्माण में मजदूरी कर रहे थे। मंगलवार सुबह दोनों बाइक पर सवार होकर बावली गांव में जा रहे थे। जैसे ही दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर बावली गांव के मंदिर के पास पहुंचे तो घना कोहरा होने के कारण अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में हारुन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल सावेज को बड़ौत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर सावेज को दिल्ली रेफर कर दिया। हारुन चार भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। उसके परिवार में पिता बिट्टू, मां सायरा, छोटा भाई सावेज, उवेस, बहन अलसिफा है। इसमें सीओ विजय कुमार का कहना है कि शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
फोटो- नौ ए और बी
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर बावली गांव के पास मंगलवार सुबह घने कोहरे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मजदूर हारुन (22) निवासी गांगनौली की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका छोटा भाई सावेज गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का बड़ौत के निजी अस्पताल में उपचार कराया गया।
गांगनौली गांव निवासी बिट्टू ने बताया कि उसके बेटे हारुन और सावेज बावली गांव में राजमिस्त्री के साथ भवन निर्माण में मजदूरी कर रहे थे। मंगलवार सुबह दोनों बाइक पर सवार होकर बावली गांव में जा रहे थे। जैसे ही दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर बावली गांव के मंदिर के पास पहुंचे तो घना कोहरा होने के कारण अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में हारुन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल सावेज को बड़ौत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर सावेज को दिल्ली रेफर कर दिया। हारुन चार भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। उसके परिवार में पिता बिट्टू, मां सायरा, छोटा भाई सावेज, उवेस, बहन अलसिफा है। इसमें सीओ विजय कुमार का कहना है कि शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन