{"_id":"696e127f6fb6717cc10f2107","slug":"a-laborer-injured-in-a-motorcycle-collision-has-died-baghpat-news-c-28-1-bag1001-145368-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: बाइकों की भिड़ंत में घायल हुए मजदूर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: बाइकों की भिड़ंत में घायल हुए मजदूर की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो 9
संवाद न्यूज एजेंसी
दोघट। बामनौली पुलिस चौकी के पास बाइकों की भिड़ंत में घायल हुए मजदूर सतीश कुमार (26) की दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान पांच दिन बाद मौत हो गई। इसमें मजदूर के तहेरे भाई ने बाइक चालक के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
बामनौली गांव निवासी प्रवेंद्र ने बताया कि 14 जनवरी की शाम अपने चचेरे भाई सतीश के साथ खेत से घर वापस लौट रहा था। जैसे ही बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर बामनौली पुलिस चौकी के पास पहुंचे तो सामने से गलत दिशा में आ रहे बाइक चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसमें चचेरा भाई सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका दिल्ली के निजी अस्पताल में उपचार कराया गया था। वहां सोमवार को उपचार के दौरान सतीश की मौत हो गई। सतीश के परिवार में मां कमला, पत्नी रीना, बेटा कुलदीप, मोनी और बेटी अंशु है। जांच अधिकारी सूर्यदीप सिंह ने बताया कि बाइक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
दोघट। बामनौली पुलिस चौकी के पास बाइकों की भिड़ंत में घायल हुए मजदूर सतीश कुमार (26) की दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान पांच दिन बाद मौत हो गई। इसमें मजदूर के तहेरे भाई ने बाइक चालक के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
बामनौली गांव निवासी प्रवेंद्र ने बताया कि 14 जनवरी की शाम अपने चचेरे भाई सतीश के साथ खेत से घर वापस लौट रहा था। जैसे ही बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर बामनौली पुलिस चौकी के पास पहुंचे तो सामने से गलत दिशा में आ रहे बाइक चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसमें चचेरा भाई सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका दिल्ली के निजी अस्पताल में उपचार कराया गया था। वहां सोमवार को उपचार के दौरान सतीश की मौत हो गई। सतीश के परिवार में मां कमला, पत्नी रीना, बेटा कुलदीप, मोनी और बेटी अंशु है। जांच अधिकारी सूर्यदीप सिंह ने बताया कि बाइक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
