{"_id":"6966267a04510b575605da4b","slug":"baba-khatu-shyam-removes-the-sufferings-of-his-devotees-brahm-dutt-shastri-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-145048-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"बाबा खाटू श्याम करते हैं भक्तों के कष्ट दूर : ब्रह्मदत्त शास्त्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बाबा खाटू श्याम करते हैं भक्तों के कष्ट दूर : ब्रह्मदत्त शास्त्री
विज्ञापन
विज्ञापन
-फजलपुर सुंदरनगर गांव के शिव मंदिर में दूसरे दिन प्राण प्रतिष्ठा में कराई पूजा
फोटो-एक
संवाद न्यूज एजेंसी
बिनौली। फजलपुर सुंदरनगर गांव के शिव मंदिर में भगवान खाटू श्याम की मूर्ति की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन पूजन किया गया। श्रद्धालुओं ने पूजा कर भगवान से घर में सुख-शांति की कामना की।
मंदिर में पंडित ब्रह्मदत्त शास्त्री, आदित्य शुक्ला व महादेव तिवारी ने संयुक्त रूप से बाबा खाटू श्याम की मूर्ति का पूजन कराया। इसके बाद हवन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुति दी। पंडित ब्रह्मदत्त शास्त्री ने कहा कि बाबा खाटू श्याम के दर से कभी कोई खाली हाथ नहीं लौटता है और वह अपने भक्तों को हर दुख संकट से बचाते हैं। बाबा की पूजा करने से मनुष्य को हमेशा सुख की प्राप्ति होती है। पूजन में प्रबंधक विनोद अरोड़ा, भूपेंद्र कुमार, प्रभाकर अरोड़ा, सलोनी, सुनील कुमार, नूतन, प्रभात अरोड़ा, डॉ. सुशील आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
फोटो-एक
संवाद न्यूज एजेंसी
बिनौली। फजलपुर सुंदरनगर गांव के शिव मंदिर में भगवान खाटू श्याम की मूर्ति की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन पूजन किया गया। श्रद्धालुओं ने पूजा कर भगवान से घर में सुख-शांति की कामना की।
मंदिर में पंडित ब्रह्मदत्त शास्त्री, आदित्य शुक्ला व महादेव तिवारी ने संयुक्त रूप से बाबा खाटू श्याम की मूर्ति का पूजन कराया। इसके बाद हवन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुति दी। पंडित ब्रह्मदत्त शास्त्री ने कहा कि बाबा खाटू श्याम के दर से कभी कोई खाली हाथ नहीं लौटता है और वह अपने भक्तों को हर दुख संकट से बचाते हैं। बाबा की पूजा करने से मनुष्य को हमेशा सुख की प्राप्ति होती है। पूजन में प्रबंधक विनोद अरोड़ा, भूपेंद्र कुमार, प्रभाकर अरोड़ा, सलोनी, सुनील कुमार, नूतन, प्रभात अरोड़ा, डॉ. सुशील आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन