{"_id":"686cea702eaa3524900bc5b8","slug":"baghpat-9-year-old-boythigh-bone-broken-mother-nearly-thrown-under-train-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat: नौ साल के बच्चे की जांघ तोड़ी, मां को ट्रेन के आगे फेंकने की कोशिश! दिल दहला देने वाला मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: नौ साल के बच्चे की जांघ तोड़ी, मां को ट्रेन के आगे फेंकने की कोशिश! दिल दहला देने वाला मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बागपत
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Tue, 08 Jul 2025 03:25 PM IST
विज्ञापन
सार
बड़ौत के बड़का गांव में नौ वर्षीय लक्की पर जानलेवा हमला कर उसकी हड्डियां तोड़ी गईं। मां को बचाने दौड़ी तो उसे ट्रेन के आगे फेंकने का प्रयास किया गया। शिकायत पर जान से मारने की धमकी मिली। पुलिस ने 7 आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के बड़ौत में बड़का गांव में गली में खेल रहे नौ वर्षीय लक्की पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। हमलावरों ने उसकी जांघ और कुल्हे की हड्डी तोड़ दी। जब बच्चा चीखने लगा तो शोर सुनकर मां मुनेश उसे बचाने दौड़ी, लेकिन आरोपियों ने उसे खींचकर ट्रेन के आगे फेंकने का प्रयास किया।
विज्ञापन

Trending Videos
इस दौरान बच्चे के पिता ललित भी मौके पर पहुंचे, जिनके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। घायल लक्की को लेकर जब ललित बड़ौत के एक निजी अस्पताल जा रहे थे, तो रास्ते में करीब तीन किलोमीटर तक उनका पीछा किया गया और धमकी दी गई कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना को लेकर ललित ने पुलिस में तहरीर दी। सीओ विजय कुमार ने बताया कि ललित की शिकायत पर रोहित, रमेश, सोनू, सनी, सागर, बीरमती और प्रमिता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।