{"_id":"686caf4ee39bbe6bea0224ae","slug":"baghpat-dairy-owner-shot-dead-in-baghpat-body-found-in-sugarcane-field-next-morning-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Baghpat: दूध देकर लौट रहे डेयरी संचालक की गोली मारकर हत्या, ईंख के खेत में मिली लाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: दूध देकर लौट रहे डेयरी संचालक की गोली मारकर हत्या, ईंख के खेत में मिली लाश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बागपत
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Tue, 08 Jul 2025 11:43 AM IST
विज्ञापन
सार
बागपत के संतोषपुर गांव निवासी डेयरी संचालक विपिन की सोमवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह उसका शव ईंख के खेत में मिला। पुलिस ने मौके से गोली व खोखे बरामद कर जांच शुरू की है।

मृतक का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बागपत जनपद के शहर में सोमवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब संतोषपुर गांव निवासी डेयरी संचालक विपिन उर्फ गोधू (30) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह उसका शव शुगर मिल के पीछे बाघु मार्ग पर ईंख के खेत में मिला।
विज्ञापन

Trending Videos
बताया गया कि विपिन देर रात बागपत शहर में दूध सप्लाई कर बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में राजेन्द्र के नलकूप के पास बदमाशों ने उसे रोका और खेत की ओर खींच ले गए। वहीं दो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Baghpat: ससुराल में दामाद की पीटकर हत्या, साले ने सिर पर ईंट मारकर ले ली जान
रातभर विपिन के घर न लौटने पर परिजन चिंतित हो गए और उसकी तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह खेत में काम करने पहुंचे किसान देवेंद्र ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी।
सड़क पर मिली गोली, खेत में दो खोखे बरामद
मंगलवार सुबह घटनास्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस को सड़क पर एक गोली और खेत में दो खोखे मिले। इससे आशंका जताई जा रही है कि विपिन और हमलावरों के बीच संघर्ष भी हुआ होगा।
मृतक दो भाइयों में बड़ा था और उसके परिवार में पत्नी के अलावा चार छोटे बच्चे हैं। पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने मौके का निरीक्षण किया और हत्यारों की तलाश में टीम गठित की है।
सड़क पर मिली गोली, खेत में दो खोखे बरामद
मंगलवार सुबह घटनास्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस को सड़क पर एक गोली और खेत में दो खोखे मिले। इससे आशंका जताई जा रही है कि विपिन और हमलावरों के बीच संघर्ष भी हुआ होगा।
मृतक दो भाइयों में बड़ा था और उसके परिवार में पत्नी के अलावा चार छोटे बच्चे हैं। पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने मौके का निरीक्षण किया और हत्यारों की तलाश में टीम गठित की है।