{"_id":"696144d12900df12d6035825","slug":"baghpat-clash-between-two-parties-over-illegal-mining-firing-in-front-of-police-soil-being-sent-to-haryana-2026-01-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Baghpat: अवैध खनन को लेकर दो पक्षों में टकराव, पुलिस के सामने ही फायरिंग, हरियाणा भेजी जा रही मिट्टी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: अवैध खनन को लेकर दो पक्षों में टकराव, पुलिस के सामने ही फायरिंग, हरियाणा भेजी जा रही मिट्टी
अमर उजाला नेटवर्क, बागपत
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:41 PM IST
विज्ञापन
सार
काठा-बंदपुर मार्ग पर खेत में अवैध रूप से खनन कर हरियाणा मिट्टी पहुंचाने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस के कार्रवाई नहीं की तो फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। एसपी के सख्ती दिखाने पर पुलिस हरकत में आई।
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बंदपुर मार्ग पर खेत में खनन कर हरियाणा मिट्टी पहुंचाने को लेकर बृहस्पतिवार को पुलिसकर्मियों के सामने दो गांवों के लोग भिड़ गए। खनन करने को लेकर दिन में पहले दोनों पक्षों में कहासुनी और गाली-गलौज हुई। पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर रात में दोबारा से झगड़ा हुआ और वहां दो पुलिसकर्मियों के सामने ही कई राउंड फायरिंग की गई। पुलिस इस मामले को दबाने में लगी रही और एसपी सूरज कुमार राय के सख्ती दिखाने पर हरकत में आई।
Trending Videos
काठा-बंदपुर मार्ग पर काठा गांव का एक व्यक्ति रात को पोकलेन मशीनों से खनन कर ट्रकों से मिट्टी हरियाणा में भेजता है। बृहस्पतिवार को बंदपुर गांव के जंगल से ही मवीकलां गांव का एक युवक भी दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पास मिट्टी डाल रहा था, जो मवीकलां में एक ईंट भट्ठे पर भी मिट्टी डालने लगा। मिट्टी खनन में वर्चस्व को लेकर दोनों में पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था और इनमें कई बार झड़प हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बंदपुर के जंगल से मिट्टी खनन रुकवाने के लिए बृहस्पतिवार दोपहर में काठा गांव का व्यक्ति अपने साथ अहैड़ा गांव के युवकों और दो पुलिसकर्मियों को लेकर खेत में पहुंचा। वहां पर उसने गाली-गलौज कर खनन बंद कराने की धमकी दी। खनन बंद नहीं करने पर कोतवाली के दो पुलिसकर्मियों के सामने वहां उनके बीच झगड़ा हो गया, जो एक भाकियू नेता के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ।
कोतवाली इंस्पेक्टर के पूरा मामला जानकारी में आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई, इसलिए बृहस्पतिवार को दोबारा से काठा व मवीकलां के खनन करने वालों में झगड़ा हो गया। काठा के व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर कई राउंड फायरिंग की। तब भी वहां कोतवाली के पुलिसकर्मी मौजूद रहे। यह पूरी घटना कोतवाली पुलिस शुक्रवार को दबाकर बैठी रही, लेकिन एसपी की जानकारी में मामला आने के बाद काठा व मवीकलां में खनन करने वाले दोनों के घरों पर पुलिस पहुंची।
एक ही कॉलोनी में रहते हैं पुलिसकर्मी व खनन करने वाले
खनन को लेकर फायरिंग की घटना में शामिल काठा का व्यक्ति और पुलिसकर्मी खेकड़ा की एक ही कॉलोनी में रहते हैं। इसके चलते दोनों में काफी नजदीकियां हैं। बंदपुर के राजन व बिरमे आदि का आरोप है कि खनन का विरोध करने पर पुलिसकर्मी ही लोगों को धमकाता है। वहीं फायरिंग की घटना के दौरान वहां मौजूद सिपाही गोली के खाली खोखे उठाकर लाया और अफसरों से जानकारी छिपाकर रखी।
खनन को लेकर फायरिंग की घटना में शामिल काठा का व्यक्ति और पुलिसकर्मी खेकड़ा की एक ही कॉलोनी में रहते हैं। इसके चलते दोनों में काफी नजदीकियां हैं। बंदपुर के राजन व बिरमे आदि का आरोप है कि खनन का विरोध करने पर पुलिसकर्मी ही लोगों को धमकाता है। वहीं फायरिंग की घटना के दौरान वहां मौजूद सिपाही गोली के खाली खोखे उठाकर लाया और अफसरों से जानकारी छिपाकर रखी।
इंस्पेक्टर के आवास के पास समझौता कराने में लगे रहे पुलिसकर्मी
इस घटना के बाद एसपी ने जांच शुरू कराई तो बृहस्पतिवार को मौके पर मौजूद रहने वाले पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई से बचने के लिए दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को कोतवाली में बुलाया और इंस्पेक्टर के आवास के पास उनकी बातचीत कराई। उनका फोटो वायरल हुआ तो पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।
इस घटना के बाद एसपी ने जांच शुरू कराई तो बृहस्पतिवार को मौके पर मौजूद रहने वाले पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई से बचने के लिए दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को कोतवाली में बुलाया और इंस्पेक्टर के आवास के पास उनकी बातचीत कराई। उनका फोटो वायरल हुआ तो पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।
ये बोले एसपी
मिट्टी खनन के विवाद में दो पक्षों में झगड़ा होने की जानकारी मिली है। फायरिंग के बारे में जानकारी नहीं है। दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को आदेश दिए गए हैं।
-सूरज कुमार राय, एसपी
मिट्टी खनन के विवाद में दो पक्षों में झगड़ा होने की जानकारी मिली है। फायरिंग के बारे में जानकारी नहीं है। दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को आदेश दिए गए हैं।
-सूरज कुमार राय, एसपी