{"_id":"66f799b656324414b106f9ab","slug":"baghpat-field-officer-was-coming-to-baraut-from-bank-on-bike-suddenly-a-nilgai-came-as-death-2024-09-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat: बैंक से बाइक पर बड़ाैत आ रहा था एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, अचानक माैत बनकर आ गई नीलगाय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: बैंक से बाइक पर बड़ाैत आ रहा था एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, अचानक माैत बनकर आ गई नीलगाय
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बागपत
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Sat, 28 Sep 2024 11:23 AM IST
विज्ञापन
सार
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले का रहने वाला रितेश यादव (32) शुक्रवार की शाम कैनरा बैंक लूंब से बाइक पर बड़ौत आ रहा था। इसी दाैरान एक नीलगाय बाइक से टकरा गई। युवक की माैके पर ही माैत हो गई।

घायल युवक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले का रहने वाले रितेश यादव (32) की शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में माैत हो गई। वह कैनरा बैंक लूंब से बाइक पर बड़ौत आ रहा था। जब वह दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बावली गांव के पास पहुंचा, तो सामने से अचानक नील गाय आ गई। जिससे बाइक टकराने पर रितेश की मौके पर ही मौत हो गई।

Trending Videos
बताया गया कि रितेश यादव कैनरा बैंक लूंब में एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। वह बड़ौत में किराए पर शाहमल कॉलोनी में रहते हैं। शुक्रवार की शाम बैंक से ड्यूटी पूरी कर जब रितेश बाइक से वापस लौट रहे थे तो बावली गांव के पास दिल्ली- सहारनपुर हाईवे पर बाइक के सामने अचानक नील गाय आ गई और बाइक उससे टकरा गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
टक्कर होने के बाद बाइक रितेश सड़क पर गिर गए और गंभीर घायल हो गए। राहगीरों ने जब घायल अवस्था में देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो रितेश की मौत हो चुकी थी।
हालांकि पुलिस रितेश यादव को लेकर सीएचसी पर ले गई, जहां पर चिकित्सकों ने रितेश यादव को मृत घोषित कर दिया। एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर की मौत से बैंक कर्मचारियों व परिजन गमगीन हैं।