Baghpat News: मंत्री के स्वागत में चूना डाले बिना सरकार को लगाया चूना, पंचायत सचिव पर आरोप
बागपत के अहैड़ा ग्राम पंचायत में केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह के स्वागत कार्यक्रम के नाम पर पंचायत सचिव पर फंड गबन का आरोप लगा है। ग्राम प्रधान ने डीएम से शिकायत की, जिसके बाद जांच बैठा दी गई है।

विस्तार
बागपत जिले के अहैड़ा ग्राम पंचायत में सरकारी फंड के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। आरोप है कि पंचायत सचिव संदीप ने केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह के प्रस्तावित स्वागत कार्यक्रम के नाम पर ग्राम पंचायत खाते से बिना ग्राम प्रधान की अनुमति के हजारों रुपये निकाले।

ग्राम प्रधान हरकरण सिंह ने डीएम को दी शिकायत में बताया कि सात अगस्त को राज्यमंत्री का स्वागत कार्यक्रम प्रस्तावित था। इसके लिए सड़क पर चूना डालने और पौधे लगवाने की तैयारी की गई थी। लेकिन अंतिम समय में मंत्री का कार्यक्रम रद्द हो गया। इसके बावजूद सचिव ने प्रधान का डोंगल लेकर खाते से 13 अगस्त को पांच हजार रुपये चूना और पौधों के नाम पर निकाले।
यह भी पढ़ें: UP Panchayat Election 2025: RLD का अकेले मैदान में उतरने का एलान, BJP में खलबली, जयंत चौधरी को मनाने की तैयारी
प्रधान का आरोप है कि वास्तव में बहुत कम चूना डाला गया और पौधे विद्यालय से ही लगवाए गए। इतना ही नहीं, एक अगस्त को पेंटिंग के नाम पर 20 हजार रुपये और पांच अगस्त को स्टेशनरी के नाम पर आठ हजार रुपये का भुगतान भी उनकी जानकारी के बिना कर दिया गया।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि विद्यालय की दीवारों पर पेंटिंग के दौरान पूर्व सचिव अंजलि का नाम मिटाकर केवल वर्तमान सचिव का नाम लिखवाने के लिए भी खर्च दिखाया गया।
ग्राम प्रधान की शिकायत पर डीएम अस्मिता लाल ने मामले की जांच बैठा दी है। फिलहाल यह मामला ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है।