{"_id":"69635b82bec10c38f70b5292","slug":"deepak-murder-case-revealed-friend-took-30-lakh-rupees-on-this-pretext-gave-him-liquor-and-cut-his-throat-2026-01-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दीपक हत्याकांड का खुलासा: दोस्त ने इस बहाने से ठगे 30 लाख रुपये, वापस मांगने पर शराब पिलाकर काट दिया गला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दीपक हत्याकांड का खुलासा: दोस्त ने इस बहाने से ठगे 30 लाख रुपये, वापस मांगने पर शराब पिलाकर काट दिया गला
अमर उजाला नेटवर्क, बागपत
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 11 Jan 2026 01:42 PM IST
विज्ञापन
सार
Baghpat News: किशनपुर बराल में पूर्वी यमुना नहर में दो दिन पहले अंबाला के दलीपगढ़ के रेलवे टेक्नीशियन दीपक कुमार का शव मिला था। पुलिस ने आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया है।
दीपक की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अंबाला के दलीपगढ़ के रहने वाले रेलवे टेक्नीशियन दीपक कुमार की हत्या रेलवे कर्मी दोस्त रवि कांबोज निवासी समालखा पानीपत ने रुपये के लेनदेन में की। दीपक ने छोटे भाई संदीप की नौकरी के लिए रवि को तीन साल पहले 30 लाख रुपये दिए थे। रुपये मांगने पर चाकू से गला रेतकर हत्या की और शव किशनपुर बराल में नहर में फेंक दिया।
Trending Videos
हरियाणा के अंबाला कैंट के बब्याल के दलीपगढ़ निवासी राकेश कुमार, पुनीत कुमार निवासी खदरी जिला यमुनानगर समेत अन्य शनिवार सुबह को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। राकेश ने किशनपुर बराल में पूर्वी यमुना नहर में दो दिन पहले मिले शव की पहचान अपने भतीजे दीपक कुमार के रूप में की। उन्होंने बताया कि दीपक मृतक आश्रित कोटे से रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर भर्ती हुए थे, जिनकी अंबाला में तैनाती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि दीपक की मूलरूप से लूंब व वर्तमान में पानीपत के समालखा के रहने वाले रवि कांबोज के साथ दोस्ती थी। रवि भी रेलवे में नौकरी करता है और दिल्ली में तैनात है। आरोप है कि रवि ने दीपक के छोटे भाई संदीप की रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। इसके लिए तीन साल पहले 30 लाख रुपये और तीन लाख रुपये की बाइक ली। नौकरी नहीं लगवाने के कारण दीपक अपने रुपये वापस मांग रहा था और इसको लेकर उनके बीच विवाद होने लगा।
रवि ने पांच लाख रुपये देने की बात कही थी और उससे रुपये लेने के लिए 7 जनवरी की शाम करीब चार बजे दीपक घर से समालखा के लिए चला था। इसके बाद दीपक वापस नहीं लौटा और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया। परिजनों ने शुक्रवार शाम को सोशल मीडिया पर दीपक का फोटो देखा। परिजनों ने आरोप लगाया कि रवि ने साथियों संग मिलकर दीपक की 7 जनवरी को ही हत्या कर दी। दीपक के साले पुनीत ने रमाला थाने में रवि कांबोज व अज्ञात साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने रवि को गिरफ्तार कर लिया है।
शराब पिलाकर नशे में किया और चाकू से रेत दिया गला
पुलिस के अनुसार रवि ने बताया कि दीपक को पहले उसने शराब पिलाई। इसके बाद दीपक को कार में लेकर चल दिया और कार में ही उसका गला रेतकर हत्या कर दी। उसका शव मिल न सके, इसलिए नहर में फेंक दिया जो झाल में अटक गया।
ये बोले एसपी
हत्यारोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह अकेले ही हत्या करने की बात कह रहा है, मगर अभी जांच की जा रही है कि हत्या में वह अकेला था या अन्य भी कोई शामिल था।
- सूरज कुमार राय, एसपी
पुलिस के अनुसार रवि ने बताया कि दीपक को पहले उसने शराब पिलाई। इसके बाद दीपक को कार में लेकर चल दिया और कार में ही उसका गला रेतकर हत्या कर दी। उसका शव मिल न सके, इसलिए नहर में फेंक दिया जो झाल में अटक गया।
ये बोले एसपी
हत्यारोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह अकेले ही हत्या करने की बात कह रहा है, मगर अभी जांच की जा रही है कि हत्या में वह अकेला था या अन्य भी कोई शामिल था।
- सूरज कुमार राय, एसपी