{"_id":"68fe6e414918f37b8e074525","slug":"development-work-will-start-soon-with-rs-25-crore-from-baraut-mla-fund-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-140794-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: बड़ौत विधायक निधि के ढाई करोड़ रुपये से जल्द शुरू होंगे विकास कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: बड़ौत विधायक निधि के ढाई करोड़ रुपये से जल्द शुरू होंगे विकास कार्य
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। बड़ौत विधायक की निधि से ढाई करोड़ रुपये के जल्द ही विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। इनमें हिलवाड़ी गांव में चौधरी चरण सिंह द्वार है तो बावली गांव में शहीद स्मारक द्वार का निर्माण कराया जाएगा। विधायक के प्रस्ताव मिलने के बाद प्रस्तावों का एस्टीमेट तैयार कराया गया है और जल्द ही यह कार्य शुरू हो जाएंगे।
बड़ौत विधायक एवं राज्यमंत्री केपी मलिक की निधि के ढाई करोड़ रुपये विकास कार्य कराने के लिए आए थे। इसके बाद परियोजना कार्यालय से प्रस्ताव मांगे गए थे। विधायक ने 23 स्थानों पर कार्य कराने के लिए प्रस्ताव दिए थे। इसमें क्यामपुर गांव में हरिजन बस्ती में हरिजन चौपाल का निर्माण, ब्राह्मण पुट्ठी गांव में शिव मंदिर के पास द्वार का निर्माण, शिकोहपुर गांव में वाल्मिकी चौपाल का निर्माण, खामपुर गांव में पंचायत भवन की चहारदीवारी कार्य, बड़ौली में कश्यप चौपाल, बड़ौत में पट्टी चौधरान में कश्यप चौपाल का निर्माण कार्य कराया जाएगा।
इसके अलावा खेड़ी प्रधान, जिवाना, सिनौली, जौहड़ी, मीतली, खामपुर, लधवाड़ी, रूस्तमपुर, ट्यौढ़ी, लोयन, शिकोहपुर, छछरपुर, गूंगाखेड़ी, बुढ़ेडा आदि गांवों में सीसी रोड, इंटरलॉकिंग मार्गों का निर्माण होगा। विधायक ने हिलवाड़ी गांव में इंटर कॉलेज के पास चौधरी चरण सिंह के नाम से द्वार और बावली गांव में शहीद स्मारक द्वार का निर्माण कराने का प्रस्ताव दिया है। प्रस्ताव मिलने के बाद डीआरडीए ने एस्टीमेट तैयार कर लिया और जल्द ही कार्यों को शुरू कर विकास कार्य किए जाएंगे। सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।
बागपत। बड़ौत विधायक की निधि से ढाई करोड़ रुपये के जल्द ही विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। इनमें हिलवाड़ी गांव में चौधरी चरण सिंह द्वार है तो बावली गांव में शहीद स्मारक द्वार का निर्माण कराया जाएगा। विधायक के प्रस्ताव मिलने के बाद प्रस्तावों का एस्टीमेट तैयार कराया गया है और जल्द ही यह कार्य शुरू हो जाएंगे।
बड़ौत विधायक एवं राज्यमंत्री केपी मलिक की निधि के ढाई करोड़ रुपये विकास कार्य कराने के लिए आए थे। इसके बाद परियोजना कार्यालय से प्रस्ताव मांगे गए थे। विधायक ने 23 स्थानों पर कार्य कराने के लिए प्रस्ताव दिए थे। इसमें क्यामपुर गांव में हरिजन बस्ती में हरिजन चौपाल का निर्माण, ब्राह्मण पुट्ठी गांव में शिव मंदिर के पास द्वार का निर्माण, शिकोहपुर गांव में वाल्मिकी चौपाल का निर्माण, खामपुर गांव में पंचायत भवन की चहारदीवारी कार्य, बड़ौली में कश्यप चौपाल, बड़ौत में पट्टी चौधरान में कश्यप चौपाल का निर्माण कार्य कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा खेड़ी प्रधान, जिवाना, सिनौली, जौहड़ी, मीतली, खामपुर, लधवाड़ी, रूस्तमपुर, ट्यौढ़ी, लोयन, शिकोहपुर, छछरपुर, गूंगाखेड़ी, बुढ़ेडा आदि गांवों में सीसी रोड, इंटरलॉकिंग मार्गों का निर्माण होगा। विधायक ने हिलवाड़ी गांव में इंटर कॉलेज के पास चौधरी चरण सिंह के नाम से द्वार और बावली गांव में शहीद स्मारक द्वार का निर्माण कराने का प्रस्ताव दिया है। प्रस्ताव मिलने के बाद डीआरडीए ने एस्टीमेट तैयार कर लिया और जल्द ही कार्यों को शुरू कर विकास कार्य किए जाएंगे। सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।