सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Baghpat News ›   Doctors were busy preparing for the program, while patients kept wandering for treatment.

Baghpat News: चिकित्सक कार्यक्रम की तैयारी में लगे रहे, मरीज उपचार के लिए भटकते रहे

Meerut Bureau मेरठ ब्यूरो
Updated Thu, 18 Sep 2025 12:46 AM IST
विज्ञापन
Doctors were busy preparing for the program, while patients kept wandering for treatment.
फोटो स्टार परफॉमर्र के लिए:-  समय सुबह 8.39 बजे:- ‘स्वस्थ नारी शक्ति कार्यक्रम  में जुटे चिकित्
विज्ञापन
- स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल में दस बजे लगाया गया मेला
loader

- मेला शुरू होने से पहले भी चिकित्सकों ने नहीं की मरीजों की जांच, एक से डेढ़ घंटे तक परेशान रहे
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम की तैयारी में चिकित्सक जुटे रहे और जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीज उपचार के लिए भटकते रहे। उन्हें उपचार के लिए एक से डेढ़ घंटा इंतजार करना पड़ा। बाद में मरीजों ने कार्यक्रम के तहत लगे मेले में पहुंचकर उपचार कराया।
जिला अस्पताल का सुबह आठ बजे खुलने का समय है और यहां चिकित्सकों को आठ बजे पहुंचकर मरीजों का उपचार कराने के निर्देश शासन ने दिए हुए हैं। इसके बाद भी चिकित्सक यहां समय से पहुंचना जरूरी नहीं समझते। बुधवार को जिला अस्पताल के बाहर स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार कार्यक्रम किया गया। अस्पताल में सुबह आठ बजे से मरीज पहुंचना शुरू हो गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

चिकित्सक जिला अस्पताल में मरीजों का उपचार करने के बजाय मेले में व्यवस्था बनाने में व्यस्त रहे। इस कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक चिकित्सकों के नहीं पहुंचने पर मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ा। फिजिशियन, सर्जन, मनोचिकित्सक कक्ष, मनकक्ष खाली पड़े थे और मरीज उनके कक्ष के बाहर बैठकर चिकित्सकों का इंतजार कर रहे थे। इसकी वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।
- मेले में पहुंचकर मरीजों ने कराया उपचार
जिला अस्पताल में जब चिकित्सक नहीं पहुंचे तो स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार मेले में मरीजों ने पहुंचना शुरू किया। वहां उपचार कराने के बाद उनकी जांच की गई और फिर दवाई मिली। अस्पताल परिसर में मेले में उपचार कराने के लिए कोई नोटिस भी चस्पा तक नहीं किया गया था। यदि वहां नोटिस चस्पा किया जाता तो मरीजों को परेशानी तक नहीं होती।
-- जिला अस्पताल में सुबह नौ बजे तक कोई भी चिकित्सक नहीं पहुंचे थे। इससे मरीजों को काफी परेशानी हुई। सर्जन को दिखाने के लिए एक घंटा तक इंतजार करना पड़ा। इमराना, निवाड़ा
- जिला अस्पताल में चिकित्सकों के आने का कोई समय नहीं है। यहां मरीज सुबह आठ बजे पहुंच जाते हैं, लेकिन चिकित्सक नौ बजे से पहले नहीं आते हैं। शकुंतला, बड़ौत रोड बागपत
-- वर्जन
- स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार मेले में मरीजों का उपचार किया गया है। चिकित्सक समय से जिला अस्पताल पहुंच गए थे और अस्पताल में भी मरीजों का उपचार किया गया है। डॉ. अनुराग वाष्र्णेय, सीएमएस

फोटो स्टार परफॉमर्र के लिए:-  समय सुबह 8.39 बजे:- ‘स्वस्थ नारी शक्ति कार्यक्रम  में जुटे चिकित्

फोटो स्टार परफॉमर्र के लिए:-  समय सुबह 8.39 बजे:- ‘स्वस्थ नारी शक्ति कार्यक्रम  में जुटे चिकित्

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed