{"_id":"68cb08386ce626e0a00bd39c","slug":"two-bars-of-baraut-tehsil-will-be-merged-and-a-civil-bar-will-be-formed-baghpat-news-c-28-1-smrt1003-138580-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: बड़ौत तहसील की दो बार का होगा विलय, बनेगी सिविल बार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: बड़ौत तहसील की दो बार का होगा विलय, बनेगी सिविल बार
संवाद न्यूज एजेंसी, बागपत
Updated Thu, 18 Sep 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बड़ौत। उत्तर प्रदेश के बार काउंसिल के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ ने बड़ौत तहसील की दो बार का विलय कर सिविल बार बनाने व अक्तूबर माह में चुनाव संपन्न कराने के आदेश दिए है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश के बार काउंसिल के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ ने दस दिन पहले तहसील में अधिवक्ताओं की बैठक ली थी। जिसमें उन्होंने उनकी समस्या सुनी थी और कानून संबंधी जानकारी भी दी थी। अधिवक्ताओं ने उनके सामने समस्या रखी थी कि यहां दो बार बन गईं हैं। जिनमें एक रेवेन्यू बार एसोसिएशन व दूसरी बड़ौत बार एसोसिएशन है। दोनों का अलग-अलग चुनाव होता है। दोनों बार का विलय कर उनसे एक बार बनाने की मांग की गई थी।
बड़ौत बार एसोसिएशन के महामंत्री अरुण कुमार और रेवन्यू बार एसोसिएशन के सत्यपाल मान ने बताया कि उप्र बार काउंसिल के चेयरमैन ने एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन ओमपाल सिंह को पत्र जारी कर दोनों बार का विलय कर सिविल बार का गठन करने व अक्तूबर में चुनाव कराने के लिए कहा है। तहसील में 200 से अधिक अधिवक्ता अभ्यास करते हैं जो चुनाव में हिस्सा लेंगे। चुनाव से पहले सभी को सिविल बार में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पत्र जारी होने के बाद अधिवक्ताओं में चुनाव को लेकर हलचल बढ़ गई है।

उत्तर प्रदेश के बार काउंसिल के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ ने दस दिन पहले तहसील में अधिवक्ताओं की बैठक ली थी। जिसमें उन्होंने उनकी समस्या सुनी थी और कानून संबंधी जानकारी भी दी थी। अधिवक्ताओं ने उनके सामने समस्या रखी थी कि यहां दो बार बन गईं हैं। जिनमें एक रेवेन्यू बार एसोसिएशन व दूसरी बड़ौत बार एसोसिएशन है। दोनों का अलग-अलग चुनाव होता है। दोनों बार का विलय कर उनसे एक बार बनाने की मांग की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बड़ौत बार एसोसिएशन के महामंत्री अरुण कुमार और रेवन्यू बार एसोसिएशन के सत्यपाल मान ने बताया कि उप्र बार काउंसिल के चेयरमैन ने एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन ओमपाल सिंह को पत्र जारी कर दोनों बार का विलय कर सिविल बार का गठन करने व अक्तूबर में चुनाव कराने के लिए कहा है। तहसील में 200 से अधिक अधिवक्ता अभ्यास करते हैं जो चुनाव में हिस्सा लेंगे। चुनाव से पहले सभी को सिविल बार में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पत्र जारी होने के बाद अधिवक्ताओं में चुनाव को लेकर हलचल बढ़ गई है।