सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Baghpat News ›   Retired bank manager shown dead and land sold, case filed against seven including tehsil and patwari

Baghpat News: सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर को मृत दिखाकर बेची जमीन, तहसील व पटवारी समेत सात पर मुकदमा

Meerut Bureau मेरठ ब्यूरो
Updated Thu, 18 Sep 2025 12:40 AM IST
विज्ञापन
Retired bank manager shown dead and land sold, case filed against seven including tehsil and patwari
विज्ञापन
- सिसाना के बांगर में 4.31 करोड़ रुपये की बेची गई जमीन, एसपी ने जांच कराकर दर्ज कराया मुकदमा
loader

संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर व उनकी पत्नी की जमीन 4.31 करोड़ रुपये में दिल्ली की एक युवती समेत तीन व्यक्तियों को बेच दी गई। इसमें शिकायत मिलने पर एसपी सूरज कुमार राय ने बागपत तहसीलदार, लेखपाल समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
दिल्ली के सिविल लाइन में ट्रापिकाना पार्श्वनाथ निवासी देवेंद्र ने एसपी को बताया कि उनके अलावा रेनू गुप्ता निवासी मोतीनगर वेस्ट दिल्ली और हरीश शर्मा निवासी ज्योति नगर नंद नगरी दिल्ली ने सिसाना गांव में कृषि की जमीन 0.2910 हेक्टेयर भूमि 4,31,32,411 रुपये में खरीदी थी। जमीन प्रॉपर्टी डीलर प्रमोद व रविंद्र निवासी बाघू ने दिलाई थी। इन्होंने सुंदर पुत्र अनिल निवासी देव हाईट्स डासना मसूरी गाजियाबाद से उनकी मुलाकात कराई थी और जमीन खरीदने की बात तय कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने नकद, चेक, आरटीजीएस के माध्यम से रुपये दिए थे और छह मई को भूमि की रजिस्ट्री कराई गई थी। 40 लाख रुपये कब्जा मिलने के बाद नकद दिए गए थे। उस समय सुंदर, प्रमोद और एक अन्य प्रॉपर्टी डीलर मयंक मौजूद था। जमीन की सफाई कराई गई थी, इसके बाद भूमि का दाखिल खारिज हो गया था।
जमीन का बैनामा कराने से पहले हल्का लेखपाल से जमीन के बारे में जानकारी की गई थी, जिसने जमीन का मालिक सुंदर को बताते हुए अभिलेख सही बताए थे। इसके बाद ही भूमि खरीदी गई। बाद में पता चला कि जमीन सुंदर की नहीं है। सुंदर व अनिल ने प्रॉपर्टी डीलर, लेखपाल व तहसीलदार के साथ मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी की है। इसके अलावा उल्टा उनके खिलाफ ही झूठी शिकायत कर दी। इस मामले में प्रमोद, रविंद्र, सुंदर, मयंक, अनिल अग्रवाल, लेखपाल व तहसीलदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
- नोएडा के सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर ने भी शिकायत दी
इस मामले में नोएडा के सेक्टर 21 के जलवायु विहार निवासी अनिल कुमार अग्रवाल ने एसपी से शिकायत की है कि वह बैंक मैनेजर के पद से 31 अक्तूबर 2013 को सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने पत्नी पूर्णिमा अग्रवाल के साथ मिलकर दो मार्च 1990 को सिसाना गांव में जमीन खरीदी थी। आरोप है कि उनका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कराकर वारिसान में जमीन चढ़वाई गई और उसके बाद बेच दी गई। एसपी ने उनकी शिकायत पर भी जांच शुरू करा दी।
--- सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर अनिल कुमार अग्रवाल व उनकी पत्नी पूर्णिमा अग्रवाल को मृतक दिखाकर उनकी खेती की जमीन को 4.31 करोड़ रुपये में बेचने की शिकायत आई थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। - सूरज कुमार राय, एसपी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed